आगरा: जिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी में एक व्यापारी ने बुधवार को लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या का कारण तनाव बताया जा रहा है.
तनाव के चलते की आत्महत्या
न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी स्थित टैगोर गार्डन में रहने वाले 27 वर्षीय लवकेश एक स्कूल में व्यायाम शिक्षक का कार्य करते थे. लॉकडाउन के कारण लवकेश की नौकरी छूट गई थी जिसके बाद उन्होंने जूतों की दुकान खोली थी और उसी से अपना परिवार चला रहे थे. लवकेश के पिता रिटायर्ड दारोगा हैं. बुधवार सुबह करीब 10 बजे लवकेश अपने कमरे में मौजूद था, इसी दौरान कमरे से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद परिजन तेजी से भागकर लवकेश के कमरे में पहुंचे. जहां पर उन्होंने लवकेश को फर्श पर खून से लथपथ पड़ा देखा. यह देखते ही घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लवकेश के शव के पास 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी हुई थी, जिससे लवकेश ने अपने सीने में गोली मार कर खुदकुशी की थी.
इसे भी पढ़ें- कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राशन और भत्ता देगी योगी सरकार, यह है योजना
कुछ दिन पहले हुई थी पत्नी की मौत
थाना प्रभारी न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान ने बताया कि परिजनों के अनुसार लवकेश ने मानसिक तनाव के कारण खुदकुशी की है. लवकेश की पत्नी नीरज 12 अप्रैल को टूंडला में हाईवे पर हुए हादसे में कार में जिंदा जलकर मर गई थी. हादसे के दौरान लवकेश भी अपनी पत्नी को बचाने में बुरी तरह से झुलस गए थे. पत्नी की मौत के बाद से लवकेश तनाव में चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली. लवकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.