आगरा: यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. फतेहाबाद इलाके में एक बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 18 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से कुछ जयपुर और नेपाल के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब चार बजे लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 35 के पास हुआ. नेपाल से जयपुर जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे बनी पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 18 लोगों के घायल हुए हैं. उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर हास्पिटल भेजा.
इस हादसे के संबंध में इंस्पेक्टर फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया. इस हादसे में नेपाल निवासी सूरज पुत्र तिलक बहादुर की मौत हो गई है. मामूली रूप से घायल हुए कुछ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है. वहीं, आठ लोगों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: ओला-उबर की सवारी हुई 7 फीसदी महंगी, यात्री और माल भाड़ा बढ़ाने पर फैसला 18 को
ये हैं गंभीर रूप से घायल
- केशव पांडे पुत्र पुनाराम पांडे
- शिव स्वाली पुत्र कृष्ण स्वाली
- संजय पुत्र जीत बहादुर
- रुचिता पुत्री प्रेम बहादुर
- रवि पुत्र सुजन
- पवित्रा पुत्री हीम लान
- प्रमिला पुत्र काजी मान
- सानिया पुत्री विष्णु
- राधा पत्नी सुनील निवासी चांदपोल जयपुर
- रमेश पुत्र विष्णु निवासी मालवीय नगर जयपुर
- रवि खत्री पुत्र लाल बहादुर निवासी भरतपुर नेपाल
- किशोर शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी भरतपुर नेपाल
- मोहन कांडेल पुत्र हेमराज कांडेल निवासी भरतपुर नेपाल
- विश्वेता
- विश्वी पुत्रियां सुनील निवासी ग्राम चांदपुर जयपुर
- गंगा देवी पत्नी लाल बहादुर निवासी राम साहब काठमांडू नेपाल
- जमुना पत्नी भीम बहादुर निवासी जयपुर
- धन बहादुर पुत्र लाल बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप