आगरा : जिले के थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव मंसुखरपुरा में शनिवार देर शाम को विद्युत चिंगारी से गांव के पास रखे करब के बडलों में लगी आग किसानों के घरों तक पहुंच गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग की चपेट में आने से घरों में रखा अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. सूचना के काफी देर बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
दरअसल, थाना बाह के गांव मंसुखपुरा में शनिवार देर शाम को गांव के पास से गुजरी विद्युत लाइन में अचानक उठी चिंगारी से नीचे रखे सैकड़ों करब के बंडलों में भीषण आग लग गई. धीरे-धीरे आग किसान मेघ सिंह और रमेशचंद के घरों तक जा पहुंची. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फौरन घर के पास बंधे पशुओं को भगाया और आग को बुझाने में जुट गए. साथ ही ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के दो घंटे तक कोई दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. किसानों के घर लगी भीषण आग से 15 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल बाजरा, 300 करब के बंडल और अन्य सामान जलकर राख हो गए. काफी देर बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. वहीं पीड़ित किसानों ने हुए नुकसान को लेकर प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
त्योहार के दिन लगी आग
बाह के मनसुखपुरा गांव में विद्युत चिंगारी से शनिवार देर शाम त्योहार के दिन ही भीषण आग लग गई, जिससे आग दो किसानों के घरों तक जा पहुंची. भीषण आग के कारण सामान जलकर राख हो गया, देर शाम को ग्रामीण अपने घरों में लक्ष्मी पूजन कर रहे थे, उसी दौरान आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है.