आगरा: थाना जैतपुर के अंतर्गत पचपेड़ा गांव में खेत में काम करते समय किसान पर एक सांड ने जानलेवा हमला कर दिया. वहां एकत्रित ग्रामीणों ने सांड को भगाया और घायल किसान को अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक किसान कालीचरण की उम्र 45 वर्ष थी और पचपेड़ा गांव में अपने खेत में भाई मुकेश के साथ गेहूं की फसल काट रहा था तभी एक सांड खेत में घुस आया. किसान ने उसे भगाने का प्रयास किया. इस पर सांड ने उग्र होकर किसान पर सींगों से जानलेवा हमला कर दिया. कालीचरण पैरों से चलने फिरने में ज्यादा सक्षम नहीं होने के कारण भाग नहीं पाया.
यह भी पढ़ें: जय जवान किसान : सेना से रिटायर हुए हैं या होने वाले हैं तो ये खबर है खास
सांड के हमले में किसान की मौत: खतरनाक सांड ने किसान को सींगों पर रखकर कई बार पटका जिससे किसान के छाती में सींग घुसने से लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे भाई मुकेश और अन्य ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर सांड को भगाया. घायल किसान को लेकर सीएचसी केंद्र ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. किसान की मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है, साथ ही दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए समुचित उपाय भी किए जाने का भरोसा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप