आगरा: नगर निगम के खिलाफ में मंगलवार दोपहर बसपा के पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. बसपा के सभी पार्षद पहले नगर निगम परिषद में जमा हुए. बसपा पार्षद ने स्ट्रीट लाइट को लेकर बैंड बाजों के साथ प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्ट्रीट लाइट के साथ प्रदर्शन करते हुए पार्षद नगरायुक्त के कार्यालय के बाहर पहुंच गए. वहां पर बैंड बजाया और स्ट्रीट लाइट पर कुर्सी रखकर उसे माला पहनाई. फिर, पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट की पूजा की और आरती उतारी. बसपा पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम में उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं. उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. शहर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है.
दरअसल, आगरा नगर निगम में बसपा के 27 पार्षद हैं. सदन में सबसे बड़ा विपक्षी दल बसपा का है. बसपा पार्षदों का कहना है कि शहर में साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं और जनता की समस्याएं बता रहे हैं. लेकिन, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए, गहरी नींद में सो रहे नगर निगम के अधिकारियों को जगाने के लिए बैंड बाजे के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
बैठक में जनता की समस्या पर चर्चा: बसपा के पार्षद नगर निगम में आज करीब 12 बजे पहुंचे. बसपा पार्षद बंटी माहौर ने बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट खराब हैं. दीपावली पर भी नगर निगम अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की गयी. लेकिन, स्ट्रीट लाइटें दुरस्त नहीं की गई. बिना स्ट्रीट लाइटें जले ही उनका बिल भी टोरेंट पावर को दिया जा रहा है. अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. इसके चलते ही बैंड बाजा और स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर आयुक्त ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. कुर्सी पर स्ट्रीट लाइट रखकर उसपर माला चढ़ाई. ऐसा करके बसपा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अधिकारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बसपा पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार पर विपक्ष के पार्षद दल नेता सुहेल कुरैशी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. नगर निगम सदन और अधिकारियों को लंबे समय से विपक्ष के पार्षदों के वार्ड की लाइट खराब होने की शिकायत कर रहे थे. लेकिन, उनकी समस्या जस की तस है. बसपा पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. क्योंकि, सत्ता पक्ष के पार्षदों को नई लाइट दी जा रही हैं. ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि, अधिकारियों की मनमानी से जनता परेशान हैं. इसको लेकर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी दिया गया है.
अधिकारी भेदभाव करें खत्म: बसपा पार्षद रेखा भास्कर ने बताया कि मेरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब हैं. शाम से ही अंधेरा छा जाता है. अधिकारियों से इसको लेकर शिकायत की गई. लेकिन, जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बसपा पार्षदों ने एक सुर में कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को समझना चाहिए कि सभी पार्षद बराबर है. नगर निगम पार्टी से नहीं बल्कि अधिनिमय से चलता है. अधिकारी भेदभाव खत्म करें, नहीं तो बसपा आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ : नगर निगम बैठक में पार्षदों में हुई हाथापाई, सरकारी दस्तावेज फाड़े