आगरा : लगन, जुनून और मेहनत किसी भी व्यक्ति में हो तो वह अपनी मंजिल पा ही लेता है. पर मंजिल पाने वाला अगर जिद पर अड़ जाए फिर तो कहने ही क्या. हम बात कर रहे हैं एक ऐसी दुल्हन की जो शादी का मंडप छोड़ कर पहले परीक्षा देने गई. किशोरी में पढ़ाई की ललक ने सभी को चौंका दिया है.
यूपी के आगरा जिले में श्रम विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी के लिए आई एक दुल्हन की जिद के आगे दूल्हा और परिवार को झुकना पड़ा. दुल्हन शादी का मंडप छोड़ कर पहले परीक्षा देने गयी.
सीएम योगी पहुंचेंगे आशीर्वाद देने
श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकर आशीर्वाद देंगे.
इस आयोजन में एक बेटी की पढ़ने की ललक ने आज सबको चौंका दिया है.
बेटी की जिद और आंसू के आगे झुकते हुए परिजनों और दूल्हे को भी उसे इम्तिहान देने के लिए भेजना पड़ा.
जिद और आंसुओं के आगे झुके परिजन
- सैयां के तेहरा गांव निवासी पूजा की मंगलवार को कोठी मीना बाजार में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रामनरेश से शादी होनी थी.
- हब्बू लाल जैन इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा पूजा का परीक्षा केंद्र सैयां में मोतीलाल इंटर कालेज में है.
- मंगलवार को हिंदी की परीक्षा के लिए उसे परिजनों ने समझाया था कि 12 बजे तक विवाह होगा और उसके बाद वो परीक्षा दे आएगी.
- किशोरी को विवाह का आयोजन शुरू होने में समय लगने पर उसे उसकी परीक्षा छूटती दिखाई दी.
- परिजन लगातार दबाव बना रहे थे कि शादी जरूरी है परीक्षा अगली बार दे देना, लेकिन पूजा नहीं मानी.
- आखिरकार उसकी जिद और आंसुओं के आगे परिजन झुक गए उसे परीक्षा के लिए भेज दिया.
- परीक्षा से लौटने के बाद अब परिजन उसकी शादी करेंगे.