ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक अज्ञात कार सुरक्षा घेरे को तोड़कर ताजमहल के पूर्वी गेट तक पहुंच गयी. जैसे ही इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार व चालक को हिरासत में ले लिया. बता दें कि येलो जोन में बिना पास के कार नहीं चल सकती है. फिलहाल पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है.
आगरा में बुधवार को ताजमहल के अंदर गाजियाबाद के नंबर की गाड़ी ग्रीन और येलो जोन को पार करती हुई रेड जोन पूर्वी गेट तक पहुंच गई. ताज सुरक्षा पुलिस के सिपाहियों ने गाड़ी को वापस करवाया और पूछताछ के बाद माफीनामा लेकर उसका चालान कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के होते हुए गाड़ी पूर्वी गेट तक कैसे पहुंची, इस बात का जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है.
सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग गाजियाबाद के नंबर की गाड़ी UP 14 FE 4804 शिल्पग्राम रोड होते हुए, दो बैरियर क्रास कर पूर्वी गेट के पास पहुंच गई. नियमों के मुताबिक केवल पास धारक ही यहां वाहन ला सकते हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच कार यहां तक पहुंचने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बिना परमिशन कोई वाहन नहीं लाया जा सकता है. दोनों गेटों के पास पार्किंग बनाई गई है और तलाशी व जांच के लिए हर बैरियर पर दर्जनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है. स्थानीय निवासी जावेद खान ने कहा कि पुलिस का ध्यान दूसरे कामों में रहता है. स्थानीय लोग अगर आते जाते हैं तो उन्हे परेशान जरूर किया जाता है, पर सुरक्षा के नाम पर कोई ध्यान नहीं देता है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, इलाज के लिए लाया गया था KGMU