आगरा: ताजनगरी में बुकर प्राइज से सम्मानित कथाकार गीतांजलि श्री का सम्मान समारोह कार्यक्रम निरस्त हो गया है. सम्मान समारोह का कार्यक्रम शनिवार शाम होना था. लेकिन, विरोध और मुकदमे को कारण सम्मान समारोह स्थगित किया गया है. इससे ताजनगरी के रंगकर्मी और साहित्यकार बेहद आहत हैं. गीतांजली श्री को उनेक उपन्यास रेत समाधि के लिए बुकर प्राइज मिला था.
बुकर प्राइज-2022 से सम्मानित कथाकार गीतांजलि श्री का आगरा में सम्मान समारोह रखा था. 30 जुलाई (शनिवार) को होटल क्लार्क शिराज में सम्मान समारोह आयोजित होना था. वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी अनिल शुक्ल और हरविजय वाहिया बताया कि अब सम्मान समारोह निरस्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:गीतांजलि श्री को 'अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज' मिलने पर मैनपुरी में मनाई गई खुशियां
उपन्यास में किए गए उल्लेख भारतीय मिथकीय और शास्त्रीय साहित्य का अभिन्न अंग हैं. जिन्हें इन शास्त्रीय वर्णनों से आपत्ति है, वे हिन्दू धर्म के प्रमुख मिथकीय ग्रंथों के विरुद्ध मुकददमें करने कोर्ट में जाएं. मैं इस समूचे घटनाक्रम से बहुत दुखी और आहत हूं. इसलिए कुछ समय तक किसी भी सार्वजानिक समारोहों में भाग नहीं लूंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप