आगरा: कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम होने की सूचना शनिवार को किसी ने फोन करके आरपीएफ और जीआरपी को दी. इससे अधिकारियों में खलबली मच गई. देखते ही देखते आगरा कैंट स्टेशन छावनी बन गया. यह देखकर पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर बम डिस्पोजल दस्ता (बीडीएस) टीम और डाॅग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद रेलवे, जीआरपी और बीडीएस टीम ने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म का एक एक चप्पा- चप्पा छान मारा. स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. हर एक पॉइंट्स की रिकॉर्डिंग देखी गई. आगरा कैंट स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर चेकिंग के साथ ही वहां की सीसीटीवी रिकॉर्डिग देखी गई. लेकिन, कहीं कुछ नहीं मिला. इसके बाद बम की सूचना झूठी निकलने से अधिकारियों की जान में जान आई.
इसे भी पढ़े-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगरा कैंट स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से की मुलाकात
पर्यटकों में भी अफरा तफरी मची: वहीं, आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान और अधिकारियों के साथ ही बीडीएस टीम देखकर यात्रियों में खलबली मच गई. यात्रियों के साथ ही आगरा कैंट स्टेशन पर मौजूद पर्यटकों में भी अफरा तफरी मच गई. वहीं, रेलवे के आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी को शनिवार शाम करीब सवा छह बजे आगरा कैंट स्टेशन पर बम का काॅल आया था. इस पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस की टीमों ने प्लेटफार्म पर चेकिंग की. चप्पा चप्पा छान मारा. लेकिन, कुछ नहीं मिला. छानबीन में पता चला कि जीआरपी को मिली बम की काॅल महज अफवाह थी.
यह भी पढ़े-चलती ट्रेन में यात्रियों और TTE के बीच झड़प, 15 मिनट खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस