आगरा: अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हो रही अपनी फिल्म लव आज कल-2 के प्रमोशन के लिए मंगलवार दोपहर आगरा पहुंचे. दोनों ने होटल ताज खेमा में ताज के साए में फिल्म का प्रमोशन किया. इसके बाद मंगलवार शाम ताज के बंद होने का समय होने से पहले कार्तिक और सारा ने स्मारक का रुख किया. टिकट खरीदकर उन्होंने पर्यटकों की तरह स्मारक में प्रवेश किया.
बॉलीवुड के युवा सितारों को अपने बीच पाकर पर्यटकों ने उन्हें गेट से ही घेर लिया. सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिसकर्मियों और सीआईएसएफ जवान स्मारक के अंदर ले गए. स्मारक में दोनों करीब आधा घंटे तक रुके. सेंट्रल टैंक स्थित बेंच पर बैठकर उन्होंने फोटो खिंचवाए. दोनों ने साथ में और अलग-अलग सेल्फी भी लीं.
इसे भी पढ़ें - साक्षी की शादी की 'साक्षी' होगी प्रधानमंत्री की पाती..
कार्तिक ने कहा कि ताज प्यार का प्रतीक है, हम उसके सामने आए हैं. वह ग्वालियर के हैं और उनके लिए ताजमहल केवल दो घंटे की दूरी पर ही है. एक बार शादी में आगरा आया था, तब ताजमहल देखा था.