ETV Bharat / state

रास्ता बंद करने के विवाद में दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, 3 घायल - uttar pradesh

पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

रास्ता बंद करने के विवाद में दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, 3 घायल
रास्ता बंद करने के विवाद में दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, 3 घायल
author img

By

Published : May 30, 2021, 6:56 PM IST

आगरा : जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में रास्ता बंद करने को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. एक भाई के परिवार ने दूसरे भाई के परिवार पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी घायल अवस्था में थाने पहुंचे जहां पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, 13 लोग घायल

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नगला दलेल में रविवार दोपहर गांव के ही दो सगे भाई कालीचरण (54) और लोकमान (60) पुत्रगण बाबूराम में रास्ता बंद करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों आमने-सामने आ गए. इसमें भाई लोकमन के परिवार ने कालीचरण के परिवार पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया.

हमले में कालीचरण एवं उनकी पत्नी गुड्डी देवी उम्र करीब 50 वर्ष सहित पुत्री आरती गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह तीनों लोग खून से लथपथ अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे. पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरवाजे के रास्ते पर मिट्टी लगाकर आवागमन रोकने पर हुआ विवाद

पीड़ित कालीचरण ने बताया सगे भाई लोकमन ने दरवाजे के रास्ते पर मिट्टी लगाकर दरवाजे से आवागमन रोक दिया. इसे लेकर कहासुनी हुई. फिर उसने अपने लोगों के साथ उनपर हमला बोल दिया. सगे भाई ने डंडे व लाठी कुल्हाड़ी से हमला बोला जिससे पत्नी और बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.

आगरा : जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में रास्ता बंद करने को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. एक भाई के परिवार ने दूसरे भाई के परिवार पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी घायल अवस्था में थाने पहुंचे जहां पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, 13 लोग घायल

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नगला दलेल में रविवार दोपहर गांव के ही दो सगे भाई कालीचरण (54) और लोकमान (60) पुत्रगण बाबूराम में रास्ता बंद करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों आमने-सामने आ गए. इसमें भाई लोकमन के परिवार ने कालीचरण के परिवार पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया.

हमले में कालीचरण एवं उनकी पत्नी गुड्डी देवी उम्र करीब 50 वर्ष सहित पुत्री आरती गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह तीनों लोग खून से लथपथ अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे. पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरवाजे के रास्ते पर मिट्टी लगाकर आवागमन रोकने पर हुआ विवाद

पीड़ित कालीचरण ने बताया सगे भाई लोकमन ने दरवाजे के रास्ते पर मिट्टी लगाकर दरवाजे से आवागमन रोक दिया. इसे लेकर कहासुनी हुई. फिर उसने अपने लोगों के साथ उनपर हमला बोल दिया. सगे भाई ने डंडे व लाठी कुल्हाड़ी से हमला बोला जिससे पत्नी और बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.