आगरा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां ब्राह्मण वोटबैंक को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. अभी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मणों को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन किया था, तो अब भारतीय जनता पार्टी ने भी बसपा की तर्ज पर ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके चलते भाजपा उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा सीट में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है.
इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी अरविंद शर्मा दस नवंबर को पहली बार आगरा पहुंचेंगे. वो बाह के बटेश्वर में बाबा बटेश्वरनाथ की पूजा अर्चना करके बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे, जिससे भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिल सके. इसके बाद बाह के नरहौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही आगरा में भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा के आगामी कार्यक्रम की जानकारी सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने दी.
यह भी पढ़ें- 'जहरीली' हवा में सांस लेना दूभर, रेड डार्क जोन में आगरा
भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने बताया कि यूपी में भाजपा को मजबूत करने और मिशन यूपी को फतेह करने का लक्ष्य है. इसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा पहली बार दस नंवबर को आगरा आ रहे हैं. वो सुबह 11 बजे बटेश्वर में बाबा बटेश्वरनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे, जिससे 2022 में भाजपा की प्रचंड जीत हो.
वहीं इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर गांव का अवलोकन करेंगे. इसके बाद दोपहर में बाह क्षेत्र के नरहौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में वो पीएम मोदी व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि विशाल जनसभा को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता-
भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी अरविंद शर्मा नरहौली में जनसभा के बाद शाम को आगरा पहुंचेंगे. आगरा के पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद वो शाम साढ़े 6 बजे जयपुर हाउस स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप