ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के बेटे ने एपीओ की दी धमकी, तेरी खाल में भूसा भर दूंगा - चौधरी रामेश्वर का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल

आगरा के एक ब्लॉक कर्मचारी ने भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बड़े बेटे चौधरी रामेश्वर पर धमकाने और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है. धमकी भरे कॉल का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है...जानें क्या है पूरा मामला

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:28 PM IST

आगरा : अकोला के खंड विकास कार्यालय में काम करने वाले एपीओ ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर के खिलाफ सिकंदरा थाना में तहरीर दी है. शिकायत में उन्होंने विधायक के बेटे पर बेवजह गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल चौधरी रामेश्वर का ब्लॉक कर्मचारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक का बेटा बेधड़क कर्मचारी से गालीगलौज कर रहा है. साथ ही फोन नहीं उठाने पर खाल में भूसा भरने की बात कहता है. थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि ब्लॉक कर्मचारी की शिकायत की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Chaudhary Rameshwar audio social media viral
एपीओ की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बड़े बेटे चौधरी रामेश्वर का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह ऑडियो चौधरी रामेश्वर और खंड विकास कार्यालय अकोला में तैनात एपीओ सुशील बाबू निगम के बीच की बातचीत का है. पुलिस को दी गई शिकायत में एपीओ सुशील बाबू निगम ने आरोप लगाया है कि 2 अप्रैल को उनके मोबाइल पर रामेश्वर चौधरी की कॉल आई थी. जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो रामेश्वर चौधरी ने अभद्रता शुरू कर दी. एपीओ का दावा है कि बातचीत में वह शालीनता से बात कर रहे थे, जबकि रामेश्वर ने खाल में भूसा भरने की बात कही. अपनी जान का खतरा बताते हुए एपीओ ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

इस बारे में भाजपा नेता चैधरी रामेश्वर का कहना है कि पूरा मामला भ्रष्टाचार का है. एपीओ की ओर से ब्लाॅक में कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार की मुख्य विकास अधिकारी से 30 मार्च-2023 को शिकायत की थी. पत्र भी लिखा था. शिकायत से ध्यान हटाने के लिए ऑडियो का पूरा खेल किया गया है. विधायक ने दावा किया है कि जो ऑडियो जारी किया गया है, वह पूरा नहीं है. उसमें भी छेड़छाड़ की गई है. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.

पढ़ें : बंदर के बच्चे के गले में फंसा फंदा, मेनका गांधी के निर्देश पर रेस्क्यू करने पहुंची टीम पकड़ नहीं पाई

आगरा : अकोला के खंड विकास कार्यालय में काम करने वाले एपीओ ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर के खिलाफ सिकंदरा थाना में तहरीर दी है. शिकायत में उन्होंने विधायक के बेटे पर बेवजह गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल चौधरी रामेश्वर का ब्लॉक कर्मचारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक का बेटा बेधड़क कर्मचारी से गालीगलौज कर रहा है. साथ ही फोन नहीं उठाने पर खाल में भूसा भरने की बात कहता है. थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि ब्लॉक कर्मचारी की शिकायत की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Chaudhary Rameshwar audio social media viral
एपीओ की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बड़े बेटे चौधरी रामेश्वर का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह ऑडियो चौधरी रामेश्वर और खंड विकास कार्यालय अकोला में तैनात एपीओ सुशील बाबू निगम के बीच की बातचीत का है. पुलिस को दी गई शिकायत में एपीओ सुशील बाबू निगम ने आरोप लगाया है कि 2 अप्रैल को उनके मोबाइल पर रामेश्वर चौधरी की कॉल आई थी. जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो रामेश्वर चौधरी ने अभद्रता शुरू कर दी. एपीओ का दावा है कि बातचीत में वह शालीनता से बात कर रहे थे, जबकि रामेश्वर ने खाल में भूसा भरने की बात कही. अपनी जान का खतरा बताते हुए एपीओ ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

इस बारे में भाजपा नेता चैधरी रामेश्वर का कहना है कि पूरा मामला भ्रष्टाचार का है. एपीओ की ओर से ब्लाॅक में कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार की मुख्य विकास अधिकारी से 30 मार्च-2023 को शिकायत की थी. पत्र भी लिखा था. शिकायत से ध्यान हटाने के लिए ऑडियो का पूरा खेल किया गया है. विधायक ने दावा किया है कि जो ऑडियो जारी किया गया है, वह पूरा नहीं है. उसमें भी छेड़छाड़ की गई है. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.

पढ़ें : बंदर के बच्चे के गले में फंसा फंदा, मेनका गांधी के निर्देश पर रेस्क्यू करने पहुंची टीम पकड़ नहीं पाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.