ETV Bharat / state

UP Election 2022: धर्मपाल सिंह के भाजपा में शामिल होते ही भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह के बदले सुर - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

आगरा के एत्मादपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह के भाजपा में शामिल होते ही वर्तमान भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के सुर बदल गए हैं. क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि राम प्रताप सिंह की जगह भाजपा धर्मपाल सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाएगी.

agra latest hindi news,  bjp mla ram pratap singh,  भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, UP Election 2022
भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान.
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:30 PM IST

आगरा: एत्मादपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. कयास लगाए जा रहे हैं कि एत्मादपुर विधानसभा से उन्हें बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की जगह प्रत्याशी बनाया जाएगा. जैसे ही यह खबर राम प्रताप सिंह चौहान के खेमे में पहुंची तो समर्थक मायूस हो गए. वहीं, विधायक के सुर भी बदल गए हैं. जो विधायक प्रदेश की राजनीति में अपनी पहुंच की बात करते थे अब वह संगठन का नाम लेने लगे हैं.

भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह के बदले सुर.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही थी कि आगरा की विधानसभा एत्मादपुर से भाजपा के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की टिकट कट सकती है. इनकी जगह प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल को काबिज किया जा सकता है. आचार संहिता लागू होने के बाद इन चर्चाओं में और तेजी आ गई थी.मंगलवार शाम को एत्मादपुर विधानसभा सहित पूरे जिले में तेजी से यह बात फैलने लगी कि डॉक्टर धर्मपाल सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है और उन्हें एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी अपना प्रत्याशी बनाएगी.
agra latest hindi news,  bjp mla ram pratap singh,  भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, UP Election 2022
पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह भाजपा में शामिल.

जिले के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान को लगातार फोन करना शुरू कर दिया. हर व्यक्ति उनसे बस यही पूछ रहा था कि क्या यह बात सही है या सिर्फ एक कोरी अफवाह है. क्षेत्रीय विधायक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और लोगों को इंतजार करने को कहा. वहीं, बुधवार सुबह करीब 11 बजे डॉक्टर धर्मपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यह सूचना जैसे ही एत्मादपुर क्षेत्र पहुंची भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह के समर्थक मायूस हो गे. सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के आवास पर पहुंच गए और उनसे बातचीत करने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर धर्मपाल ने दोपहर 2 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें-इमरान मसूद आज ज्वाइन करेंगे समाजवादी पार्टी, अखिलेश से मिलने पहुंचे सपा कार्यालय

भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि अब दूसरे प्रत्याशी का पार्टी में ज्वाइन होना अफवाह नहीं रहा, यह सच्चाई है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने संगठन में सेवा की है. लगातार उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान की है. डॉक्टर धर्मपाल का नाम लिए बिना ही कहा कि पिछले चुनाव में करीब 50000 वोटों से उन्हें शिकस्त दी थी. विधायक ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र में विकास कर रहे हैं और भ्रष्टाचार से भी दूर हैं. ऐसे में संगठन द्वारा लिए गए निर्णय पर उन्हें सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी वह अपने समर्थकों से बात कर रहे हैं और देखते हैं कि आगे क्या निर्णय लेना है.

आगरा: एत्मादपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. कयास लगाए जा रहे हैं कि एत्मादपुर विधानसभा से उन्हें बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की जगह प्रत्याशी बनाया जाएगा. जैसे ही यह खबर राम प्रताप सिंह चौहान के खेमे में पहुंची तो समर्थक मायूस हो गए. वहीं, विधायक के सुर भी बदल गए हैं. जो विधायक प्रदेश की राजनीति में अपनी पहुंच की बात करते थे अब वह संगठन का नाम लेने लगे हैं.

भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह के बदले सुर.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही थी कि आगरा की विधानसभा एत्मादपुर से भाजपा के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की टिकट कट सकती है. इनकी जगह प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल को काबिज किया जा सकता है. आचार संहिता लागू होने के बाद इन चर्चाओं में और तेजी आ गई थी.मंगलवार शाम को एत्मादपुर विधानसभा सहित पूरे जिले में तेजी से यह बात फैलने लगी कि डॉक्टर धर्मपाल सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है और उन्हें एत्मादपुर विधानसभा से बीजेपी अपना प्रत्याशी बनाएगी.
agra latest hindi news,  bjp mla ram pratap singh,  भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, UP Election 2022
पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह भाजपा में शामिल.

जिले के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान को लगातार फोन करना शुरू कर दिया. हर व्यक्ति उनसे बस यही पूछ रहा था कि क्या यह बात सही है या सिर्फ एक कोरी अफवाह है. क्षेत्रीय विधायक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और लोगों को इंतजार करने को कहा. वहीं, बुधवार सुबह करीब 11 बजे डॉक्टर धर्मपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यह सूचना जैसे ही एत्मादपुर क्षेत्र पहुंची भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह के समर्थक मायूस हो गे. सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के आवास पर पहुंच गए और उनसे बातचीत करने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर धर्मपाल ने दोपहर 2 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें-इमरान मसूद आज ज्वाइन करेंगे समाजवादी पार्टी, अखिलेश से मिलने पहुंचे सपा कार्यालय

भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि अब दूसरे प्रत्याशी का पार्टी में ज्वाइन होना अफवाह नहीं रहा, यह सच्चाई है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने संगठन में सेवा की है. लगातार उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान की है. डॉक्टर धर्मपाल का नाम लिए बिना ही कहा कि पिछले चुनाव में करीब 50000 वोटों से उन्हें शिकस्त दी थी. विधायक ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र में विकास कर रहे हैं और भ्रष्टाचार से भी दूर हैं. ऐसे में संगठन द्वारा लिए गए निर्णय पर उन्हें सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी वह अपने समर्थकों से बात कर रहे हैं और देखते हैं कि आगे क्या निर्णय लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.