ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का आरोप, बेड खाली न होने पर पत्नी को जमीन पर लिटाया - नोडल अधिकारी डॉ सीपी पाल

आगरा जिला प्रशासन लाख दावे कर रहा हो कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल सही है, अस्पतालों में बेड खाली हैं लेकिन फिरोजाबाद के भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने इन दावों की पोल खोल दी है. विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को बेड न मिलने पर जमीन पर लिटाया गया है.

sn medical college agra
सएन मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:47 PM IST

आगरा : फिरोजाबाद के जसराना से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी संध्या लोधी को शुक्रवार शाम एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए लाया गया था. विधायक का आरोप है कि उनकी पत्नी को अस्पताल में जमीन पर लिटा दिया गया, जिसके बाद विधायक ने डीएम आगरा को बेड के लिए फोन किया. डीएम के फोन के बाद विधायक की पत्नी को बेड मिला.

विधायक ने कहा कि एमएलए की पत्नी के साथ यदि ऐसा व्यवहार होता है तो सोचिए आम जनता का आगरा में क्या हाल होता होगा.

हालत गंभीर होने पर फिरोजाबाद से आगरा किया गया रेफर

विधायक रामगोपाल लोधी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से आगरा रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार शाम उनकी पत्नी को एसएन मेडिकल कॉलेज उनका भांजा लेकर पहुंचा था.

विधायक ने लगाए आरोप

भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने कहा कि शुक्रवार शाम से उनकी पत्नी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, लेकिन एक बार भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी उनको नहीं मिली. लगातार डीएम फिरोजाबाद, डीएम आगरा को फोन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई भी बात करने को राजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: SN मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

नोडल अधिकारी ने कहा, मामला संज्ञान में नहीं

एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड नोडल अधिकारी डॉ सीपी पाल ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. रही बात बेड न मिलने की तो हमारे यहां बेड खाली होते जाते है और हम बेड मरीज को उपलब्ध कराते जाते हैं.

आगरा : फिरोजाबाद के जसराना से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी संध्या लोधी को शुक्रवार शाम एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए लाया गया था. विधायक का आरोप है कि उनकी पत्नी को अस्पताल में जमीन पर लिटा दिया गया, जिसके बाद विधायक ने डीएम आगरा को बेड के लिए फोन किया. डीएम के फोन के बाद विधायक की पत्नी को बेड मिला.

विधायक ने कहा कि एमएलए की पत्नी के साथ यदि ऐसा व्यवहार होता है तो सोचिए आम जनता का आगरा में क्या हाल होता होगा.

हालत गंभीर होने पर फिरोजाबाद से आगरा किया गया रेफर

विधायक रामगोपाल लोधी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से आगरा रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार शाम उनकी पत्नी को एसएन मेडिकल कॉलेज उनका भांजा लेकर पहुंचा था.

विधायक ने लगाए आरोप

भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने कहा कि शुक्रवार शाम से उनकी पत्नी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, लेकिन एक बार भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी उनको नहीं मिली. लगातार डीएम फिरोजाबाद, डीएम आगरा को फोन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई भी बात करने को राजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: SN मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

नोडल अधिकारी ने कहा, मामला संज्ञान में नहीं

एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड नोडल अधिकारी डॉ सीपी पाल ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. रही बात बेड न मिलने की तो हमारे यहां बेड खाली होते जाते है और हम बेड मरीज को उपलब्ध कराते जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.