आगरा: जिले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आए हैं. इन्होंने कस्बे के इरादत नगर मार्ग पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 100 राशन किट जरूरतमंदों में वितरित किया है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन किट
मामला विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद स्थित कस्बा शमसाबाद का है. जहां भारतीय जनता पार्टी के मण्डल नगर शमसाबाद के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में राशन सामग्री लेकर कस्बे में पहुंचे. भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज कुशवाह के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया. इस दौरान जरूरतमंदों को 100 किट वितरित की गई, जिसमें आटा, चीनी, दाल, रिफाइंड, चावल, चाय, मिर्च, धानिया, हल्दी, बिस्कुट, नमक शामिल था.
इस दौरान विजय आर्यन, संतोष कटारा, संदीप गुप्ता, सत्येंद्र त्यागी, गोपाल शर्मा, देवेंद्र जसावत, महेश कुशवाह, उमेश गुप्ता, नीलम, महेश गुप्ता, सरिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे.