आगरा: ताजनगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष (zila panchayat adhyaksha election) की कुर्सी का फैसला 3 जुलाई को होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम के बाद से भाजपा और बसपा के बीच अध्यक्ष की 'कुर्सी' का सीधा मुकाबला है. दोनों दल के नेता जोड़तोड़ में लगे हैं. जिले में 51 जिला पंचायत सदस्य हैं, जिसमें से सर्वाधिक 20 पंचायत सदस्य बसपा के हैं, जबकि भाजपा के 18 उम्मीदवार जीते हैं. सपा के पांच और निर्दलीय भी पांच जिला पंचायत सदस्य हैं. ऐसे में अध्यक्ष की 'कुर्सी' के लिए जादुई अंक 26 है, जो अब पांच निर्दलीय के 'आशीर्वाद' पर टिका है. वहीं सपा ने अपना रुख साफ कर दिया है कि भाजपा को जो हराएगा, सपा के सदस्य उसके साथ होंगे.
तख्ता पलटकर भाजपा ने पाई थी 'कुर्सी'
बता दें कि सन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. इसके बाद आगरा में भाजपा ने तख्ता पलट करके मार्च-2018 में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. तब भाजपा के प्रबल प्रताप बघेल ने बहुमत सिद्ध कर सपा के कुशल यादव से अध्यक्ष की 'कुर्सी' छीनी थी. हालांकि इसके बाद एक बार फिर जिला पंचायत सदस्यों ने बगावत कर दी, जिससे वर्ष 2019 में प्रबल प्रताप की अध्यक्षी जाते-जाते बची.
निर्दलीय करेंगे उलटफेर
बता दें कि अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष की 'कुर्सी' पर भाजपा का कब्जा था. ऐसे में भाजपा (bjp) का वर्चस्व दांव पर है. भाजपा को कुर्सी की जंग का जादुई आंकडा छूने के लिए आठ सदस्यों की जरूरत है. वहीं जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सबसे बडी पार्टी बनी बसपा के 20 सदस्य हैं. बसपा भी बहुमत से छह अंक दूर है. ऐसे में भाजपा और बसपा की नजर निर्दलीय और बागी जिला पंचायत सदस्यों पर है. निर्दलीय और बागी के उलटफेर से ही अध्यक्ष की 'कुर्सी' मिलेगी.
भाजपा ने चार प्रत्याशियों के नाम भेजे
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (zila panchayat adhyaksha election) की डुगडुगी बज गई है, लेकिन अभी तक भाजपा और बसपा (bsp) की ओर से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह का कहना है कि यह चुनाव नंबर गेम का है. भाजपा इसमें सबसे आगे है. भाजापा के 18 सदस्य हैं. आठ सदस्य बागी हैं, जो अब पार्टी के साथ हैं. निर्दलीय भी पार्टी के साथ हैं. इसलिए अध्यक्ष भाजपा का होगा. आगरा से अध्यक्ष के लिए जीते चार प्रत्याशियों के पूजा भदौरिया, बबिता चैहान, मंजू भदौरिया और रजनीश दुबे के नाम पैनल ने मुख्यालय भेजे हैं. इनमें से कोई एक चुनाव मैदान में होगा.
इसे भी पढ़ें:- 'सेवा मित्र' बनेगा बेरोजगार हुनरमंदों का सहारा, जानें इसके फायदे
बसपा प्रत्याशी का चयन बाकी
बसपा के जिलाध्यक्ष विमल वर्मा का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पार्टी मुख्यालय पर प्रत्याशियों के नाम भेज दिए गए हैं. भाजपा ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जो पार्टी कमान का आदेश होगा. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी होगा.
भाजपा को हराने वाले के साथ सपा
सपा के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने बताया कि सपा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है. पार्टी इस चुनाव में उस प्रत्याशी का समर्थन करेगी, जो भाजपा प्रत्याशी को हराएगा. फिर चाहे वह प्रत्याशी किसी दल का हो या निर्दलीय प्रत्याशी क्यों न हो.
पार्टी का नाम | विजयी सदस्य |
बसपा | 20 |
भाजपा | 18 |
सपा | 05 |
रालोद | 02 |
महान दल | 01 |
निर्दलीय | 05 |
26 जून को नामांकन, 29 जून को नाम वापसी
3 जुलाई को होने वाले आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 26 जून को नामांकन होगा. 29 जून को नाम वापसी और तीन जुलाई को मतदान होना है. उसी दिन शाम छह बजे तक मतगणना के बाद अध्यक्ष की कुर्सी का परिणाम आएगा. डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
यह है कार्यक्रम
- 26 जून नामांकन- सुबह 11 से तीन बजे तक.
- 26 जून नामांकन पत्रों की जांच- अपराह्न तीन बजे के बाद.
- 29 जून नाम वापसी- सुबह 11 से तीन बजे तक.
- 3 जुलाई मतदान- सुबह 11 बजे से तीन बजे तक.
- 3 जुलाई मतगणना- अपराह्न तीन बजे के बाद.