आगरा: भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची को लेकर सोशल मीडिया पर अब कई ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा के आगरा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप हैं कि, भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य पदों की टिकटों में डीलिंग की थी. लेकिन, उसके बाद भी टिकट नहीं दी. वहीं, इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह का कहना है कि, आरोप निराधार हैं. पार्टी ने अच्छे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें- प.बंगाल : चुनाव आयोग ने तीन पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित किया
आरोप निराधार और फर्जी
भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह का कहना है कि, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है कि जिन लोगों का को टिकट नहीं मिलता है वह संगठन और अन्य लोगों पर आरोप लगाते हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की जिला पंचायत सदस्यों की सूची में 5 मंडल अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सासंद की पुत्रवधू, पूर्व विधायक की पुत्रवधू, पूर्व जिला अध्यक्ष की पत्नी और अन्य तमाम कार्यकर्ताओं को टिकट मिला है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और फर्जी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप सिद्ध हो जाए तो मैं खुद राजनीति छोड़ दूंगा. मैं जमीन से जुड़कर यहां तक पहुंचा हूं. ये आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं राजनीति कभी नहीं करूंगा.