ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बाइकर ने खुद को जलाया - bike rider burnt himself

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज एक बाइकर ने खुद को आग के हवाले कर दिया. बाइकर की बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. वह आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहा था.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइकर ने खुद को जलाया
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइकर ने खुद को जलाया
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:18 PM IST

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक बाइक सवार ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाइक सवार ने खुदकुशी क्यों की है इस बात का अभी पता नहीं चला है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार आगरा की ओर से आ रहा था.

बाइक सवार आगरा से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर आकर रुक गया. इसके बाद उसने अपनी ही बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर डालकर खुद को आग लगा दी. कुछ ही देर में वह गंभीर रूप से जल गया, इससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डौकी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. डौकी चौकी प्रभारी ने बताया कि एक बाइकर ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली है. बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई है.

डौकी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा है. घटनास्थल पर एक बैग मिला है, जिसमें मिली पासबुक में उसका नाम शरद गोस्वामी पुत्र मोहन लाल गोस्वामी लिखा है. पासबुक के अनुसार, युवक मथुरा जिले के गोविंद नगर का रहने वाला था. युवक के परिजनों को सूचना दी गई है.

इसे पढ़ें- पुलिस का ऑपरेशन शिकंजाः 10 साल बाद 4 दिन में दो एनकाउंटर, 4 कुख्यात ढेर

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक बाइक सवार ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाइक सवार ने खुदकुशी क्यों की है इस बात का अभी पता नहीं चला है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार आगरा की ओर से आ रहा था.

बाइक सवार आगरा से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर आकर रुक गया. इसके बाद उसने अपनी ही बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर डालकर खुद को आग लगा दी. कुछ ही देर में वह गंभीर रूप से जल गया, इससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डौकी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. डौकी चौकी प्रभारी ने बताया कि एक बाइकर ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली है. बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई है.

डौकी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा है. घटनास्थल पर एक बैग मिला है, जिसमें मिली पासबुक में उसका नाम शरद गोस्वामी पुत्र मोहन लाल गोस्वामी लिखा है. पासबुक के अनुसार, युवक मथुरा जिले के गोविंद नगर का रहने वाला था. युवक के परिजनों को सूचना दी गई है.

इसे पढ़ें- पुलिस का ऑपरेशन शिकंजाः 10 साल बाद 4 दिन में दो एनकाउंटर, 4 कुख्यात ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.