आगराः जिले की पुलिस लंबे समय से जुआ और सट्टेबाजी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के सबसे बड़े सट्टेबाज अंकुश मंगल समेत सात अन्य सटोरियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. जिसमें सबसे नामचीन सट्टेबाज अंकुश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे आगरा ला रही है. जिससे अन्य सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में आसानी रहे.
थाना शाहगंज पुलिस ने अंकुश के साथ अनिल और करन नामक युवकों को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने अब नामी सट्टेबाजों पर शिकंजा कस दिया है. जिसके तहत शहर के तीनों नामचीन सट्टेबाज गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दूसरी तरफ अब 7 और सटोरियों की हिस्ट्रीशीट खुली है.
ताजनगरी आगरा में जुए और सट्टे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की नजर अब टेढी हो गयी है. पुलिस ने बड़े सट्टेबाज अंकुश मंगल के चचेरे भाई राजू उर्फ राजेंद्र मंगल समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसएसपी आगरा सुधीर कुमार के अनुसार अंकुश मंगल, राजू मंगल, सौरभ अग्रवाल, तरुण खन्ना, अंशुल अग्रवाल, आशीष उर्फ आशु सिंघल पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. इन सभी पर गिरोहबंदी का गंभीर अपराध करने की संलिप्तता पायी गयी है. इस बडी कार्रवाई से सट्टेबाजों में खलबली मच गई है.
यह भी पढेंःशिक्षिका के पति ने मासूम छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने कुछ दिन पूर्व सबसे नामचीन सट्टेबाज शनी कबाड़िया पर 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद सट्टा किंग श्याम बोरा, जॉली और अज्जू लंगड़ा जैसे बड़े सट्टा माफिया पुलिस की रडार पर हैं.