आगराः आगरा खंड में एमएलसी की दो सीट हैं. इनमें एक सीट स्नातक और दूसरी शिक्षक की है. पहली बार भाजपा एमएलसी के चुनाव में मैदान में उतरी है. इसलिए संगठन के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री और अन्य पदाधिकारी खूब मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आगरा आए. उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित हैवन्स गार्डन में बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि, छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान करो. मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाओ. हमारी जीत निश्चित होगी.
सरकार ने किया सभी वर्ग के लिए कार्य
बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहा कि, हमें योजना बनाकर सभी बूथों पर काम करना है. सभी से संपर्क करके अस्सी फीसदी तक मत प्राप्त करके पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाना है. भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए कार्य किए हैं. ऐसे में हमारी जीत सुनिश्चित है. बैठक में प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य ने भाजपा नेता और पदाधिकारियों से आगरा खंड एमएलसी की सीटों के बूथों की जानकारी हासिल की.
एक घंटे चली बैठक
प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक एक घंटे तक चली. जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने एमएलसी चुनाव को लेकर तमाम टिप्स दिए. रणनीति बनाकर चुनाव लड़ने की बात की. बैठक में चुनावी तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, स्नातक चुनाव प्रभारी रामप्रताप चौहान, सांसद एसपी सिंह बघेल, शिक्षक प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ, स्नातक प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह, विजय भदौरिया, हेमेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अनिल पाराशर, विजय शिवहरे, अंजुला माहौर, भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.