आगरा: भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ताजनगरी पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अयोध्या पर आए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज डबल गेम कर रहा है. पहले कहते थे कि जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा उसे मानेंगे. मगर अब पुनर्विचार याचिका दायर की है. अब हम भी मथुरा और काशी को लेकर विचार करेंगे. देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हिन्दुओं के सभी धार्मिक स्थल आजाद होने चाहिए.
देवकीनंदन ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने सरकार पर छोड़ा है, लेकिन में एक ही प्रार्थना करूंगा कि उस ट्रस्ट में सदस्य वही होना चाहिए, जो राम को जानता हो और राम को मानता हो, वरना ये फिर एक ऐसा बीज होगा जो भविष्य के लिए सही नहीं होगा.
साथ ही वह कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट से भी प्रार्थना करूंगा कि मुस्लिम पक्ष कि पुनर्विचार याचिका पर ध्यान न दें, क्योंकि उसमें वक्त बरबाद होगा.
पढ़ें: सूडान की फैक्ट्री में आग : 23 मृतकों में 18 भारतीय, 16 लापता
हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर बोले देवकी नंदन ठाकुर
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने चाहिए. साथ ही बच्चों को समझाना चाहिए कि वे कुछ भी ऐसा न करें कि कैंडल मार्च निकालना पड़े. साथ ही कहा कि उन फिल्मों पर भी बैन लगना चाहिए, जो दो कपड़ों में लड़कियों को पर्दे पर नचाते हैं.