आगरा: आगरा में विजिलेंस की टीम ने गुरुवार दोपहर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. इससे शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है. चर्चा है कि विजिलेंस के निशाने पर शिक्षा विभाग के कई और अधिकारी व कर्मचारी हैं. विजिलेंस की टीम बीईओ से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बरौली अहीर ब्लॉक के बीईओ प्रमोद कुमार को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एरियर पास कराने के नाम पर शिक्षक प्रदीप कुमार यादव से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत शिक्षक ने विजिलेंस कार्यालय में की थी. इसमें बताया था कि पौने दो लाख रुपए का एरियर है जिसके भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत पर टीम ने पहले सत्यापन किया. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने बीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. जब बीईओ प्रमोद कुमार ने शिक्षक प्रदीप कुमार यादव को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया.
टीम ने छापेमारी करके बीईओ प्रमोद कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आगरा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शिक्षक व कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं. इसके बाद भी शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है. रोज-रोज शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल