ETV Bharat / state

आगरा में 120 साल का शिक्षामित्र बना चर्चा का विषय - खंदौली ब्लॉक

आगरा में शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के परिचय पत्र बनाने का काम किया जा रहा है. परिचय पत्र में शिक्षामित्र की उम्र 120 वर्ष है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
परिचय पत्र.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:47 AM IST

आगरा: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के परिचय पत्र बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन इस काम में भी शिक्षा विभाग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है. आलम यह है कि इनमें नाम से लेकर उम्र तक की तमाम गलतियां देखने को मिल रही हैं.

हद तो तब हो गई जब एक शिक्षक की उम्र 120 वर्ष दर्शा दिया गया. परिचय पत्र सामने आने के बाद अब विभाग के ही शिक्षक और कर्मचारी इस पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल, खंदौली ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षामित्र की परिचय पत्र पर अंकित जन्म तिथि के अनुसार, शिक्षामित्र की उम्र 120 वर्ष है. इतना ही नहीं तमाम परिचय पत्र पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है.

बता दें कि खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खेड़िया में तैनात शिक्षामित्र रामगोपाल का बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिचय पत्र जारी किया गया है. उस परिचय पत्र में शिक्षामित्र रामगोपाल की जन्म तिथि 15 जनवरी 1900 अंकित है. इतना ही नहीं इस परिचय पत्र पर किसी भी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है. इसी तरह से खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर के शिक्षामित्र हेमेंद्र कुमार के परिचय पत्र में भी किसी भी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है. जिले के दूसरे विद्यालयों में भी कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के परिचय पत्र में लापरवाही बरती गई है.

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का कहना है कि जिन परिचय पत्र में गलतियां हैं उसे फिर से सही कराया जाएगा. परिचय पत्र में यह गलतियां प्रिंटिंग की वजह से हुई हैं. परिचय पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है. उन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

आगरा: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के परिचय पत्र बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन इस काम में भी शिक्षा विभाग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है. आलम यह है कि इनमें नाम से लेकर उम्र तक की तमाम गलतियां देखने को मिल रही हैं.

हद तो तब हो गई जब एक शिक्षक की उम्र 120 वर्ष दर्शा दिया गया. परिचय पत्र सामने आने के बाद अब विभाग के ही शिक्षक और कर्मचारी इस पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल, खंदौली ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षामित्र की परिचय पत्र पर अंकित जन्म तिथि के अनुसार, शिक्षामित्र की उम्र 120 वर्ष है. इतना ही नहीं तमाम परिचय पत्र पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है.

बता दें कि खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खेड़िया में तैनात शिक्षामित्र रामगोपाल का बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिचय पत्र जारी किया गया है. उस परिचय पत्र में शिक्षामित्र रामगोपाल की जन्म तिथि 15 जनवरी 1900 अंकित है. इतना ही नहीं इस परिचय पत्र पर किसी भी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है. इसी तरह से खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर के शिक्षामित्र हेमेंद्र कुमार के परिचय पत्र में भी किसी भी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है. जिले के दूसरे विद्यालयों में भी कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के परिचय पत्र में लापरवाही बरती गई है.

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का कहना है कि जिन परिचय पत्र में गलतियां हैं उसे फिर से सही कराया जाएगा. परिचय पत्र में यह गलतियां प्रिंटिंग की वजह से हुई हैं. परिचय पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है. उन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.