आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले ही आउट हो गया. आगरा कॉलेज के 50 से भी अधिक छात्र कॉलेज के बाहर झुंड में खड़े होकर मोबाइल पर प्रश्नों को हल करने में लगे थे, उसी दौरान कॉलेज प्रॉक्टर टीम ने पचास से भी अधिक छात्रों को पेपर हल करते हुए पकड़ा. इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है कि पेपर छात्र-छात्राओं के पास कैसे पहुंचा और पेपर शुरू होने के एक घंटे पहले पेपर लीक कैसे हुआ. हालांकि विश्वविद्यालय ने बीएससी थर्ड ईयर के मैथ और जंतु विज्ञान का पेपर निरस्त कर दिया है.
आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने बताया कि उन्हें एक-दो दिन पहले से ही छात्रों के द्वारा जानकारी मिल रही थी कि कॉलेज के बाहर कुछ लोग खड़े होकर पेपर आउट करने का काम कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर कॉलेज की प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कॉलेज के बाहर सड़क पर खड़े परीक्षार्थियों का मोबाइल जब्त किया. आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ल ने बताया कि बताया कि सुबह 11:30 बजे बीएससी मैथ और जंतु विज्ञान का परीक्षा होनी थी और हमारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने 10:45 परीक्षार्थियों को मोबाइल में प्रश्नों का हल करते हुए देख लिया. मोबाइल जब्त करने पर मालूम पड़ा कि मोबाइल पर पेपर होने की 1 घंटे पहले ही पेपर आ चुका था और उसको 50 से भी अधिक विद्यार्थी प्रश्नों का हल कर रहे थे. सभी के मोबाइल जब्त कर सभी से पूछताछ की जा रही है सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए थे.
पढ़ेंः आगरा: ADA वीसी पर करोड़ों की जमीन कोड़ियों के दाम देने का आरोप, CM योगी से उठी जांच की मांग
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीधर ने बताया कि 11:30 बजे से शुरू होने वाला जंतु विज्ञान और मैथ का बीएससी पार्ट थर्ड का पेपर विश्वविद्यालय निरस्त कर दिया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. पेपर कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप