आगरा: ताज नगरी आगरा में बीजेपी ने 2017 के इतिहास दोहराते हुए इस बार भी आगरा की सभी 9 सीटें जीत ली हैं. पिछली बार आगरा ग्रामीण सीट से हेमलता दिवाकर 64,000 वोटों से जीती थीं, तो इस बार प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने 76,229 मतों से जीत हासिल कर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. इस बार बसपा प्रत्याशी किरणप्रभा केसरी 59 हजार 704 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्ठान पर सपा गठबंधन प्रत्याशी महेश कुमार जाटव 51 हजार 707 के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
आपको बता दें कि बेबी रानी मोर्य ने पूरे चुनावी सभाओं में आगरा और आगरा ग्रामीण क्षेत्र के विकास को मुख्य मुद्दा बनाया था. उन्होंने जनता से वादा किया था कि वे इलाके के विकास के लिए जी जान से काम करेगी. जनता ने भी उनके वादे को गंभीरता से लिया और बेबी रानी मौर्य को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया. जनता ने तो अब अपना काम कर दिया है. अब बारी बेबी रानी की है. उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बार बेबी रानी की काफी चर्चा है. ऐसा समझा जाता है कि उन्हें सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: अदिति सिंह ने रायबरेली सदर सीट पर खिलाया कमल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थीं शामिल