आगरा: मुगलों की राजधानी रही फतेहपुर सीकरी में अब दुधमुंहों को मातृत्व की छांव मिलेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल और आगरा किला के बाद फतेहपुर सीकरी में बेबी फीडिंग और बेबी केयर रूम की व्यवस्था की है. जिसका उद्घाटन शनिवार को आकांक्षा महिला परामर्श दात्री समिति आगरा की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने किया. इस मौके पर डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि, एएसआई का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. जिससे दुधमुंहे को मातृत्व की छांव मिलेगी. अब फतेहपुर सीकरी में दुधमुंहे को स्तनपान कराने के लिए महिला पर्यटकों को परेशान और शर्मिंदा नहीं होगा. इसके साथ ही रविवार को सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में भी बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन होगा.
बता दें कि, एएसआई ने 29 अगस्त-2019 को सबसे पहले मोहब्बत की निशानी ताजमहल में बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था की थी. ऐसा करने से ताजमहल देश का पहला स्मारक बना था. ताजमहल में बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने किया था. इसके बाद आगरा किला में 21 सितंबर-2019 को आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन किया था.
इसे भी पढ़ें- शिक्षकों का वेतन भुगतान में देरी, हाईकोर्ट ने डीआईओएस को हिरासत में लेने का दिया आदेश