आगरा : ' नो प्लास्टिक, नो पॉलीथिन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और लीडर्स आगरा की ओर से शनिवार को सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरा पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. इसके साथ ही पर्यटकों को और स्कूली बच्चों को इन्वायरमेंट फ्रेंडली थैला वितरित किए गए. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के जरिए 'सेव वाटर' सेव ट्री और अन्य तमाम पर्यावरण संदेश दिए गये.
ताजनगरी में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक
- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एएसआई की ओर से 'स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत' कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
- ताजनगरी में सिंगल यूज्ड फॉर पॉलीथिन और प्लास्टिक बैन है. इसके बाद भी यहां कारोबार और लोग इसका उपयोग करते हैं.
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और आगरा लीडर्स की ओर से लोगों को जागरूक कर कपड़े के थैले दिए जा रहे हैं. इससे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं होगा.
लीडर्स आगरा के महामंत्री ने दी जानकारी
- लीडर्स आगरा के महामंत्री ने बताया कि अब हम लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए जागरूक कर रहे.
- सिकंदरा स्मारक पर पॉलीथिन रहित थैले वितरित किए और नुक्कड़ नाटक के जरिए पॉलिथीन जागरूकता का संदेश दिया.
एएसआई की ओर से अभी स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के साथ लोगों को 'नो प्लास्टिक, नो पॉलीथिन' के बारे में जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को भी प्लास्टिक के उपयोग न करने की जानकारी दी गयी. पॉलीथिन रहित थैलों का भी वितरण किया है. जिसे देशी विदेशी पर्यटकों ने पसंद किया और सराहा है.
-वसंत कुमार स्वर्णकार , अधीक्षण पुरातत्वविद