आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाजार में सराफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी और ज्वेलरी से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया. जिस पर सराफा व्यापारी बदमाशों से भिड़ गया. बदमाशों के चंगुल से बैग को लेकर भागा व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में छिप गया. जहां बदमाशों ने उसका पीछा किया. इस दौरान और भी व्यापारी एकत्रित हो गए. यह देख घबराए बदमाश तमंचे से फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.
कस्बा जैतपुर के नौपुत्रा कॉलोनी निवासी सौरभ वर्मा की कचौरा रोड पर नंदनी ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है. सोमवार देर शाम को वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान कॉलोनी के मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी नकदी, जेवर से भरा बैग लूटने का का प्रयास किया. जिसपर बैग को लूटता देख सराफा व्यापारी सौरभ वर्मा बदमाशों से भिड़ गया. बदमाशों ने तमंचे से गोली मारने की कोशिश की मगर फायर नहीं हुआ. मौका पाकर व्यापारी बैग को लेकर पास के ही एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में घुस गया, जिस पर बदमाशों ने व्यापारी का पीछा किया. अन्य व्यापारियों को एकत्रित होता देख लूट में असफल बदमाश दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले.
व्यापारी द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ रात भर चंबल और यमुना के बीहड़ किनारे कांबिंग की. रात भर पुलिस कई प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बदमाशों से अपनी जान बचाकर व्यापारी छुपे थे. उस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सामने आया है. इसके फोटो के माध्यम से पुलिस बदमाशों का पता लगाने प्रयास कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं वारदात से कस्बा के व्यापारियों में दहशत है और जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.