आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र में दो दिनों पूर्व प्राचीन मंदिर ठाकुर देवालय से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी. दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मूर्ति बरामद नहीं की जा सकी है, इससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
दो दिन पहले हुई थी चोरी
मामला थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के बाह मार्ग का है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व यानी बुधवार देर रात प्राचीन मंदिर ठाकुर देवालय से अष्टधातु की भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई. अगली सुबह मंदिर में मूर्ति नहीं मिली तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी.
500 वर्षों से भी अधिक पुराना मंदिर
समाजसेवी कुलदीप भदौरिया के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर करीब 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है. मंदिर में बेशकीमती अष्टधातु की भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भी सैकड़ों साल पहले स्थापित की गई थी. आज दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है. वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द मूर्ति को बरामद करने की बात कही है.