ETV Bharat / state

दस साल से फरार 50 हजार रुपये का इनामी आरोपी पकड़ा गया

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:59 PM IST

10 साल से फरार 50 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नाम बदल और फर्जी दस्तावेज बनवाकर गार्ड की नौकरी कर रहा था.

etv bharat
आरोपी नेत्रपाल

आगरा: एसटीएफ और कासगंज जीआरपी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. ​गिरफ्तार अभियुक्त नोएडा में एक सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी कर रहा था. वह नाम बदल कर नौकरी कर रहा था. उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही सेना से रिटायरमेंट के दस्तावेज व कार्ड भी बनवा लिया था.


गौरतलब है, सन 2012 में कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Kasganj Junction Railway Station) से आरोपी फर्रुखाबाद के गांव लभेड़ा निवासी नेत्रपाल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. वह कासगंज में हत्या के मामले में 10 साल पहले रिमांड स्वीकृति के लिए जेल से बाहर पुलिस अभिरक्षा में लाया गया था. जहां वह कासगंज जंक्शन स्टेशन पर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. इस पर उसके खिलाफ हिरासत में भागने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

बनवाए फर्जी दस्तावेज, नाम बदलकर कर रहा नौकरी

एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, कासगंज जीआरपी और एसटीएफ टीम ने 10 साल से फरार 50 हजार रुपये इनामी नेत्रपाल उर्फ अजय को नोएडा सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नेत्रपाल नोएडा की उमेश सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी कर रहा था. पूछताछ अभी जारी है.

यह भी पढे़ं:बच्चों के सामने पति ने धारदार हथियार से काट दी पत्नी की गर्दन, जानिए वजह...

एसटीएफ आगरा के सीओ उदय प्रताप ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त नेत्रपाल ने आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र पर अपना नाम नेत्रपाल से बदलकर अजय करा लिया था. उसने फर्जी तरीके से सेना से सेवानिवृत्ति का पहचान पत्र भी बनवा लिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: एसटीएफ और कासगंज जीआरपी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. ​गिरफ्तार अभियुक्त नोएडा में एक सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी कर रहा था. वह नाम बदल कर नौकरी कर रहा था. उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही सेना से रिटायरमेंट के दस्तावेज व कार्ड भी बनवा लिया था.


गौरतलब है, सन 2012 में कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Kasganj Junction Railway Station) से आरोपी फर्रुखाबाद के गांव लभेड़ा निवासी नेत्रपाल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. वह कासगंज में हत्या के मामले में 10 साल पहले रिमांड स्वीकृति के लिए जेल से बाहर पुलिस अभिरक्षा में लाया गया था. जहां वह कासगंज जंक्शन स्टेशन पर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. इस पर उसके खिलाफ हिरासत में भागने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

बनवाए फर्जी दस्तावेज, नाम बदलकर कर रहा नौकरी

एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, कासगंज जीआरपी और एसटीएफ टीम ने 10 साल से फरार 50 हजार रुपये इनामी नेत्रपाल उर्फ अजय को नोएडा सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नेत्रपाल नोएडा की उमेश सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी कर रहा था. पूछताछ अभी जारी है.

यह भी पढे़ं:बच्चों के सामने पति ने धारदार हथियार से काट दी पत्नी की गर्दन, जानिए वजह...

एसटीएफ आगरा के सीओ उदय प्रताप ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त नेत्रपाल ने आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र पर अपना नाम नेत्रपाल से बदलकर अजय करा लिया था. उसने फर्जी तरीके से सेना से सेवानिवृत्ति का पहचान पत्र भी बनवा लिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.