ETV Bharat / state

अब सरकारी स्कूलों में भी एक्सट्रा क्लास होगी, ये है वजह - Nipun Bharat Mission

निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) के तहत निपुण लक्ष्य पाने के लिए हर जिले में विद्यार्थियों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) लिए गए हैं या हो रहे हैं. इसके लिए अब सरकारी स्कूलों में भी एक्सट्रा क्लास (extra class in government schools of agra) होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 11:31 AM IST

आगरा के सरकारी स्कूलों में एक्सट्रा क्लास की व्यवस्था

आगरा: केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाईस्कूल में निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) लागू किया. जिससे विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर सुधार हो और शिक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की हो. निपुण भारत मिशन के तहत निपुण लक्ष्य पाने के लिए हर जिले में विद्यार्थियों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) लिए गए हैं या हो रहे हैं.

विद्यार्थियों ने पहली बार ओएमआर शीट पर एनएटी दिया और अब ओएमआर की जांच की जाएगी. एनएटी के परिणाम में 50 % से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित करके उनके लिए सरकारी स्कूलों में सुबह और शाम को एक्सट्रा क्लास लगेगी. इससे पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों भी होशियार बने और जिला निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सकें.

बता दें कि, जिले में 2491 सरकारी प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल हैं. जिनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के 2.5 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. प्रदेश में योगी सरकार निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही है.


एनएटी से कमजोर बच्चे होंगे चिन्हित: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि, जिले में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) लिया जा चुका है. अब ओएमआर शीट की जांच और फिर कमजोर विद्यार्थी चिन्हित किए जाएंगे. एनएटी में कमजोर आए विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में एक्सट्रा क्लास (extra class in government schools of agra) लगाईं जाएंगी. इसकी प्लानिंग कर ली है. हर हालत में शासन से दिए गए लक्ष्य से बेहतर नतीजे लाने हैं. ओएमआर शीट पर एनएटी देने से अभी से बच्चे ओएमआर शीट भरने के अभ्यस्त हो जाएंगे. जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

स्कूल में सुबह शाम लगेगी एक्सट्रा क्लास: नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, निपुण भारत मिशन के तहत ही रीडिंग कैंपेन शुरू किया गया है जिसमें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना सिखाया जा रहा है. एनएटी में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों बेहतर हैं. जिन विद्यार्थियों के 50 प्रतिशत या उससे कम अंक आएंगे. ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित करके स्कूलों में उनके लिए एक्सट्रा क्लास सुबह स्कूल खुलने से पहले 30 मिनट और शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद एक घंटे की एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी.

बालवटिका से कक्षा तीन तक निपुण लक्ष्य

  • बालवाटिका: दो अक्षर वाले पांच शब्दों को सही से पढ़ना आना.
  • कक्षा-एक: पांच सरल शब्दों (दो अक्षर) से बने वाक्य का पढ़ना आना.
  • कक्षा-दो: अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट प्रवाह से पढ़ना आना. इसके साथ ही अनुच्छेद के 75 प्रतिशत प्रश्नों का सही उत्तर देना.
  • कक्षा-तीन: अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह से पढ़ना आना. इसके साथ ही अनुच्छेद के 75 प्रतिशत प्रश्नों का सही उत्तर देना.

बालवटिका से कक्षा तीन तक निपुण लक्ष्य गणित

  • बालवाटिका: दस तक की गिनती पढ़ना आने के साथ ही संख्याओं, वस्तुओं, आकृतियों व घटनाओं का व्यवस्थित करना.
  • कक्षा-एक : एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.
  • कक्षा-दो : दो अंकीय जोड़ (योग 99 तक) एवं दो अंकीय घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.
  • कक्षा-तीन: तीन अंकीय जोड़ (योग 999 तक) एवं तीन अंकीय घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना. इसके साथ ही दो से दस तक की संख्याओं का गुणा के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.

ये भी पढ़ें- हर जिले में बनेंगे कोरोना सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

आगरा के सरकारी स्कूलों में एक्सट्रा क्लास की व्यवस्था

आगरा: केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाईस्कूल में निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) लागू किया. जिससे विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर सुधार हो और शिक्षकों की भी जिम्मेदारी तय की हो. निपुण भारत मिशन के तहत निपुण लक्ष्य पाने के लिए हर जिले में विद्यार्थियों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) लिए गए हैं या हो रहे हैं.

विद्यार्थियों ने पहली बार ओएमआर शीट पर एनएटी दिया और अब ओएमआर की जांच की जाएगी. एनएटी के परिणाम में 50 % से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित करके उनके लिए सरकारी स्कूलों में सुबह और शाम को एक्सट्रा क्लास लगेगी. इससे पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों भी होशियार बने और जिला निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सकें.

बता दें कि, जिले में 2491 सरकारी प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल हैं. जिनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के 2.5 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. प्रदेश में योगी सरकार निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही है.


एनएटी से कमजोर बच्चे होंगे चिन्हित: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि, जिले में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) लिया जा चुका है. अब ओएमआर शीट की जांच और फिर कमजोर विद्यार्थी चिन्हित किए जाएंगे. एनएटी में कमजोर आए विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में एक्सट्रा क्लास (extra class in government schools of agra) लगाईं जाएंगी. इसकी प्लानिंग कर ली है. हर हालत में शासन से दिए गए लक्ष्य से बेहतर नतीजे लाने हैं. ओएमआर शीट पर एनएटी देने से अभी से बच्चे ओएमआर शीट भरने के अभ्यस्त हो जाएंगे. जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

स्कूल में सुबह शाम लगेगी एक्सट्रा क्लास: नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, निपुण भारत मिशन के तहत ही रीडिंग कैंपेन शुरू किया गया है जिसमें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना सिखाया जा रहा है. एनएटी में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों बेहतर हैं. जिन विद्यार्थियों के 50 प्रतिशत या उससे कम अंक आएंगे. ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित करके स्कूलों में उनके लिए एक्सट्रा क्लास सुबह स्कूल खुलने से पहले 30 मिनट और शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद एक घंटे की एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी.

बालवटिका से कक्षा तीन तक निपुण लक्ष्य

  • बालवाटिका: दो अक्षर वाले पांच शब्दों को सही से पढ़ना आना.
  • कक्षा-एक: पांच सरल शब्दों (दो अक्षर) से बने वाक्य का पढ़ना आना.
  • कक्षा-दो: अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट प्रवाह से पढ़ना आना. इसके साथ ही अनुच्छेद के 75 प्रतिशत प्रश्नों का सही उत्तर देना.
  • कक्षा-तीन: अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह से पढ़ना आना. इसके साथ ही अनुच्छेद के 75 प्रतिशत प्रश्नों का सही उत्तर देना.

बालवटिका से कक्षा तीन तक निपुण लक्ष्य गणित

  • बालवाटिका: दस तक की गिनती पढ़ना आने के साथ ही संख्याओं, वस्तुओं, आकृतियों व घटनाओं का व्यवस्थित करना.
  • कक्षा-एक : एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.
  • कक्षा-दो : दो अंकीय जोड़ (योग 99 तक) एवं दो अंकीय घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.
  • कक्षा-तीन: तीन अंकीय जोड़ (योग 999 तक) एवं तीन अंकीय घटाव के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना. इसके साथ ही दो से दस तक की संख्याओं का गुणा के 75% प्रश्नों का सही हल कर लेना.

ये भी पढ़ें- हर जिले में बनेंगे कोरोना सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.