ETV Bharat / state

KBC-13: Big-B के सामने हॉट सीट पर दिखेंगे आगरा के अनुज, बोले- पूरा हुआ मां का सपना - केबीसी में आए अनुज अग्रवाल

आगरा के अनुज जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति -13 (KBC-13) में बिग बी के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे. अनुज ने बताया कि यह उनके मां का सपना था, जिसे वह अब पूरा करने जा रहे हैं.

अनुज
अनुज
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 1:49 PM IST

आगरा: ताजनगरी के अनुज अग्रवाल केबीसी-13 में अमिताभ बच्चन बिग बी के सामने हॉट सीट पर सोनी चैनल पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को दिखेंगे. अनुज अग्रवाल के परिवार, परिचित के साथ ही आगरा की जनता में भी एपिसोड को लेकर उत्साह है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में अनुज अग्रवाल ने बताया कि केबीसी में जाने का मां का सपना था. उन्होंने मुझे इसके लिए प्रेरित किया. लेकिन अब जब मैं केबीसी में बिग के सामने पहुंचा हूं, तो मां इस दुनिया में नहीं है.

अनुज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बिग बी से चाइनीज जासूसी एप को रिमूव कर खुद के बनाए एप को इस्तेमाल करने के बारे में भी चर्चा की. इस पर बिग बी ने मुझे खूब प्रोत्साहित किया. बता दें कि, बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह एक मल्टी-नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं. समय-समय पर अनुज अग्रवाल अपने हुनर से समाज की मदद करते हैं. अनुज की स्कूलिंग सेंट एंड्रूज स्कूल हुई. उन्होंने इंजीनियरिंग हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा की है.



अनुज अग्रवाल ने उस समय देश के युवाओं की जासूसी रोकने के लिए एक एप बनाया था. जो "chinese app alternative" था. इस एप से जासूसी वाले चाइनीज एप खुद ही रिमूव हो जाते थे. इसके साथ ही अनुज अग्रवाल का एप चाइनीज एप के अल्टरनेटिव इंडियन एप के बारे में भी बताता है. अनुज राज्य के पहले और इकलौते "गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर" भी रह चुके हैं.


बता दें कि, अनुज अग्रवाल ने बताया कि मेरी चार बड़ी बहनें हैं. उनकी शादी हो चुकी हैं. मैं सबसे छोटा हूं. पिता अशोक कुमार अग्रवाल अनाज कारेाबारी हैं. उनकी मोतीगंज में दुकान है. मेरी मां स्वर्गीय उर्मिला अग्रवाल हैं, जो समाज सेविका थी. मां उर्मिला का अगस्त 2021 में ​स्वर्गवास हो गया है.

अनुज ने बताया कि मां और मैंने कोरोना को मात दी थी. मगर, कैंसर से मां हार गईं. अनुज का कहना है कि मां का सपना था कि वो उनको केबीसी की हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठूं. मां के सामने ही मैंने मई 2021 में केबीसी के लिए इंटरव्यू दिया था. वह बहुत खुश थीं. अब जब में हॉट सीट तक पहुंचा तो मां नहीं हैं.

अनुज अग्रवाल ने बताया कि पिता अशोक कुमार अग्रवाल और बड़ी बहन रूबी अग्रवाल के साथ मुम्बई गया था. सितंबर के अंतिम सप्ताह में एपिसोड की शूटिंग हुई थी. हॉट सीट पर बैठकर बिग बी से खूब चर्चा की. अनुज का कहना है कि सदी के महानायक जब आपके सामने हों और आपका नाम पुकारें, तो ऐसा लगा जैसे सब थम गया है. बिग के साथ बिताए समय और अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. यह मेजिकल है, क्योंकि बातचीत में अमिताभ बच्चन ने मेरे काम की सराहना की. एपिसोड में खूब मजाक मस्ती की.



अनुज ने बताया कि मां उर्मिला अग्रवाल के बताए रास्ते पर चलूंगा. मैं भी समाज सेवा करूंगा. मां के बताए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाउंगा. मैंने जो भी रकम केबीसी में जीती है. उसे महिला सशक्तिकरण, गरीबों के उत्थान और अनाथालय पर खर्च करूंगा.

केबीसी-13 में ताजनगरी की दिव्यांग बेटी हिमानी बुंदेला के बाद अब बिग के सामने हॉट सीट पर अनुज अग्रवाल बैठेंगे. ऐसे में अब आगरा के अनुज अग्रवाल के केबीसी में पहुंचने से ताजनगरी के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

इसे भी पढ़ें-डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने पति संग किया ताज का दीदार, बोलीं- वाह ताज...ब्यूटीफुल ताज

आगरा: ताजनगरी के अनुज अग्रवाल केबीसी-13 में अमिताभ बच्चन बिग बी के सामने हॉट सीट पर सोनी चैनल पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को दिखेंगे. अनुज अग्रवाल के परिवार, परिचित के साथ ही आगरा की जनता में भी एपिसोड को लेकर उत्साह है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में अनुज अग्रवाल ने बताया कि केबीसी में जाने का मां का सपना था. उन्होंने मुझे इसके लिए प्रेरित किया. लेकिन अब जब मैं केबीसी में बिग के सामने पहुंचा हूं, तो मां इस दुनिया में नहीं है.

अनुज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बिग बी से चाइनीज जासूसी एप को रिमूव कर खुद के बनाए एप को इस्तेमाल करने के बारे में भी चर्चा की. इस पर बिग बी ने मुझे खूब प्रोत्साहित किया. बता दें कि, बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह एक मल्टी-नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं. समय-समय पर अनुज अग्रवाल अपने हुनर से समाज की मदद करते हैं. अनुज की स्कूलिंग सेंट एंड्रूज स्कूल हुई. उन्होंने इंजीनियरिंग हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा की है.



अनुज अग्रवाल ने उस समय देश के युवाओं की जासूसी रोकने के लिए एक एप बनाया था. जो "chinese app alternative" था. इस एप से जासूसी वाले चाइनीज एप खुद ही रिमूव हो जाते थे. इसके साथ ही अनुज अग्रवाल का एप चाइनीज एप के अल्टरनेटिव इंडियन एप के बारे में भी बताता है. अनुज राज्य के पहले और इकलौते "गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर" भी रह चुके हैं.


बता दें कि, अनुज अग्रवाल ने बताया कि मेरी चार बड़ी बहनें हैं. उनकी शादी हो चुकी हैं. मैं सबसे छोटा हूं. पिता अशोक कुमार अग्रवाल अनाज कारेाबारी हैं. उनकी मोतीगंज में दुकान है. मेरी मां स्वर्गीय उर्मिला अग्रवाल हैं, जो समाज सेविका थी. मां उर्मिला का अगस्त 2021 में ​स्वर्गवास हो गया है.

अनुज ने बताया कि मां और मैंने कोरोना को मात दी थी. मगर, कैंसर से मां हार गईं. अनुज का कहना है कि मां का सपना था कि वो उनको केबीसी की हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठूं. मां के सामने ही मैंने मई 2021 में केबीसी के लिए इंटरव्यू दिया था. वह बहुत खुश थीं. अब जब में हॉट सीट तक पहुंचा तो मां नहीं हैं.

अनुज अग्रवाल ने बताया कि पिता अशोक कुमार अग्रवाल और बड़ी बहन रूबी अग्रवाल के साथ मुम्बई गया था. सितंबर के अंतिम सप्ताह में एपिसोड की शूटिंग हुई थी. हॉट सीट पर बैठकर बिग बी से खूब चर्चा की. अनुज का कहना है कि सदी के महानायक जब आपके सामने हों और आपका नाम पुकारें, तो ऐसा लगा जैसे सब थम गया है. बिग के साथ बिताए समय और अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. यह मेजिकल है, क्योंकि बातचीत में अमिताभ बच्चन ने मेरे काम की सराहना की. एपिसोड में खूब मजाक मस्ती की.



अनुज ने बताया कि मां उर्मिला अग्रवाल के बताए रास्ते पर चलूंगा. मैं भी समाज सेवा करूंगा. मां के बताए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाउंगा. मैंने जो भी रकम केबीसी में जीती है. उसे महिला सशक्तिकरण, गरीबों के उत्थान और अनाथालय पर खर्च करूंगा.

केबीसी-13 में ताजनगरी की दिव्यांग बेटी हिमानी बुंदेला के बाद अब बिग के सामने हॉट सीट पर अनुज अग्रवाल बैठेंगे. ऐसे में अब आगरा के अनुज अग्रवाल के केबीसी में पहुंचने से ताजनगरी के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

इसे भी पढ़ें-डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने पति संग किया ताज का दीदार, बोलीं- वाह ताज...ब्यूटीफुल ताज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.