ETV Bharat / state

रिश्वत लेते एआरएम चालक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा - बाह डिपो आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में चालक-परिचालक से ड्यूटी के नाम पर चल रहे वसूली के खेल की शिकायत की गई थी, जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

anti-corruption team caught bribing arm driver in agra
एंटी करप्शन टीम ने आगरा में छापेमारी की.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 3:19 PM IST

आगरा: जिले के बाह में शुक्रवार देर शाम चालक-परिचालक से ड्यूटी के नाम पर चल रहे वसूली के खेल की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में बाह डिपो के एआरएम का चालक पूरन सिंह रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने एआरएम और एक बाबू के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें पूरा मामला
बाह के पछायगांव निवासी राम लखन भदावर बाह डिपो में परिचालक हैं. ड्यूटी जॉइन करने के नाम पर फिरोजाबाद के बाबू कृष्णकांत ने 20 हजार रुपये की मांग की थी, मामला 15 हजार रुपये में तय हुआ. विजिलेंस टीम के निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम ने इसकी शिकायत पर छापेमारी करके कार्रवाई की.

एंटी करप्शन टीम ने आगरा में छापेमारी की.

निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी के नाम पर वसूली की शिकायत मिली थी, जिस पर एंटी करप्शन की टीम अधिकारियों के निर्देश पर एआरएम क‌ार्यालय बाह में छापेमारी की गई. इसमें एआरएम के निजी चालक बाह के पूरन‌ सिंह को रिश्वत के पैसे सहित दबोच लिया गया. उसके पर्स से टीम ने 4 हजार रुपये और उसकी निशानदेही पर बसों की धुलाई वाले स्थान से 11 हजार रुपये मिले. जानकारी के मुताबिक, एआरएम कपिल देव और बाबू कृष्णकांत इसमें लिप्त है. इन्हें साक्ष्य मिटाने का भी दोषी माना गया है.

टीम ने बाह थाने में गिरफ्तार पूरन सिंह तथा एआरएम और बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 120बी, 201 के तहत केस दर्ज कराया है. इस मामले में आरोपी पूरन सिंह को मेरठ कोर्ट में पेश किया जायेगा, जबकि बाबू और एआरएम के विरुद्ध विवेचना में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई होगी.

आगरा: जिले के बाह में शुक्रवार देर शाम चालक-परिचालक से ड्यूटी के नाम पर चल रहे वसूली के खेल की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में बाह डिपो के एआरएम का चालक पूरन सिंह रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने एआरएम और एक बाबू के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें पूरा मामला
बाह के पछायगांव निवासी राम लखन भदावर बाह डिपो में परिचालक हैं. ड्यूटी जॉइन करने के नाम पर फिरोजाबाद के बाबू कृष्णकांत ने 20 हजार रुपये की मांग की थी, मामला 15 हजार रुपये में तय हुआ. विजिलेंस टीम के निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम ने इसकी शिकायत पर छापेमारी करके कार्रवाई की.

एंटी करप्शन टीम ने आगरा में छापेमारी की.

निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी के नाम पर वसूली की शिकायत मिली थी, जिस पर एंटी करप्शन की टीम अधिकारियों के निर्देश पर एआरएम क‌ार्यालय बाह में छापेमारी की गई. इसमें एआरएम के निजी चालक बाह के पूरन‌ सिंह को रिश्वत के पैसे सहित दबोच लिया गया. उसके पर्स से टीम ने 4 हजार रुपये और उसकी निशानदेही पर बसों की धुलाई वाले स्थान से 11 हजार रुपये मिले. जानकारी के मुताबिक, एआरएम कपिल देव और बाबू कृष्णकांत इसमें लिप्त है. इन्हें साक्ष्य मिटाने का भी दोषी माना गया है.

टीम ने बाह थाने में गिरफ्तार पूरन सिंह तथा एआरएम और बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 120बी, 201 के तहत केस दर्ज कराया है. इस मामले में आरोपी पूरन सिंह को मेरठ कोर्ट में पेश किया जायेगा, जबकि बाबू और एआरएम के विरुद्ध विवेचना में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.