आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय(Dr. Bhimrao Ambedkar University) की परीक्षाओं की गोपनीयता पर बड़ा सवाल उठा है. बीएएमएस (Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery) के बाद एमबीबीएस (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल किया गया. यह खुलासा बीएएमएस की उत्तर पुस्तिका बदलने के मामले की छानबीन में हुआ.
वहीं, एफएच निजी मेडिकल कॉलेज(FH Private Medical College) के एमबीबीएस स्टूडेंट्स की 26 कापियों में राइटिंग में फेरबदल मिला. बताया जा रहा है कि एमबीबीएस की उत्तरपुस्तिका के पेजों पर अलग-अलग हैंडराइटिंग है. फिलहाल पुलिस ने एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने की जांच एसटीएफ के साथ ही आगरा पुलिस कर रही है. इसको लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इनपुट मिला था कि बीएएमएस के अलावा एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं में भी छेड़छाड़ की जाती है. इस पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं की छानबीन की, जिसमें खुलासा हुआ कि टूंडला के पास स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 स्टूडेंट की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल किया गया है.
उत्तर पुस्तिकाओं के एक पृष्ठ पर अलग हैंडराइटिंग है, तो दूसरे पृष्ठ पर दूसरा हैंडराइटिंग है. इसको लेकर एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाओं में भी गड़बड़ी करने की करने का खुलासा हुआ है. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज की है. और इसकी छानबीन की जा रही है. इसमें जो दोषी होगा. उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
मामला 27 अगस्त-2022 का है
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक(Vice Chancellor Professor Vinay Kumar Pathak) को इनपुट मिला था कि बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाओं के बदली जाती हैं. इस पर पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र सिंह(tempo driver devendra singh) को पकड़ा था. देवेंद्र सिंह सेंट जॉन्स कॉलेज से कॉपियां लेकर निकला था. वहां से उसे आगरा कॉलेज कॉपी लेने पहुंचना था, लेकिन टेंपो चालक आगरा कॉलेज न जाकर मोती कटरा में पहुंच गया था. इस मामले में अभी तक पुलिस 5 से अधिक आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
पढ़ेंः BAMS कॉपी अदला बदली मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, जल्द होगा गैंग का पर्दाफाश
पढ़ेंः आगरा विश्वविद्यालय में बीएएमएस की कॉपियों के बदलने का मामला, छात्रों को सता रहा डर