ETV Bharat / state

आगरा: ससुराल में बिना बताए किया पत्नी का अंतिम संस्कार, पति पर हत्या का आरोप - ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत

यूपी के आगरा में बहू की मौत के बाद मायके वालों को बिना बताए ससुराल वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस बात को लेकर मायके वालों ने पुलिस में शिकायत की और पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

murder allegations on husband
पति पर हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:57 AM IST

आगरा: जिले में बहू की मौत के बाद मायके वालों को बिना बताए ससुराल वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस बात से परेशान मायके वालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष मार्च के माह में मथुरा निवासी ऊषा की शादी थाना सदर अंतर्गत जनता कॉलोनी के निवासी कुंवरपाल से हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से कुंवरपाल लगातार अपनी सरकारी नौकरी का हवाला देकर दहेज में कार की मांग किया करता था.

इसके चलते उसने बीते 14 माह में कई बार बेटी के साथ मारपीट भी की थी. शनिवार की सुबह परिजनों को शादी करवाने वाले बिचौलिए से पता चला कि बेटी की तबीयत खराब थी और उसकी मौत हो गई है.

सबूत मिटाने का प्रयास
इस जानकारी के बाद परिजन परेशान हो गए और लॉकडाउन के बीच जैसे तैसे बेटी के ससुराल पहुंचे. पूछने पर परिवार बीमारी की बात बोला, लेकिन किसी डॉक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका.

मृतका ऊषा के पिता राममोहन दिव्यांग हैं. मां मुक्तिदेवी ने आरोप लगाया है कि बेटी के ससुरालियों ने फांसी या जहर देकर बेटी को मार दिया है. इसी कारण चुपचाप अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने का प्रयास किया है.

आरोपी पति कुंवरपाल को हिरासत में लिया है और अन्य परिजन फरार हैं. पूछताछ की जा रही है और तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ

आगरा: जिले में बहू की मौत के बाद मायके वालों को बिना बताए ससुराल वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस बात से परेशान मायके वालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष मार्च के माह में मथुरा निवासी ऊषा की शादी थाना सदर अंतर्गत जनता कॉलोनी के निवासी कुंवरपाल से हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से कुंवरपाल लगातार अपनी सरकारी नौकरी का हवाला देकर दहेज में कार की मांग किया करता था.

इसके चलते उसने बीते 14 माह में कई बार बेटी के साथ मारपीट भी की थी. शनिवार की सुबह परिजनों को शादी करवाने वाले बिचौलिए से पता चला कि बेटी की तबीयत खराब थी और उसकी मौत हो गई है.

सबूत मिटाने का प्रयास
इस जानकारी के बाद परिजन परेशान हो गए और लॉकडाउन के बीच जैसे तैसे बेटी के ससुराल पहुंचे. पूछने पर परिवार बीमारी की बात बोला, लेकिन किसी डॉक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका.

मृतका ऊषा के पिता राममोहन दिव्यांग हैं. मां मुक्तिदेवी ने आरोप लगाया है कि बेटी के ससुरालियों ने फांसी या जहर देकर बेटी को मार दिया है. इसी कारण चुपचाप अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने का प्रयास किया है.

आरोपी पति कुंवरपाल को हिरासत में लिया है और अन्य परिजन फरार हैं. पूछताछ की जा रही है और तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.