ETV Bharat / state

अब नबंर प्लेट पर नहीं लिख पाएंगे 'दारू' और 'पंजाबी' जैसे शब्द, होगी कार्रवाई - आगरा एआरटीओ

अब मालिक अपने वाहन की नंबर प्लेट डिजाइन नहीं कर सकेंगे. पहले वाहन मालिक नंबर प्लेट को मनमाने तरीके से बनवाते थे.  कोई गाड़ी पर अंतिम चार लेटर स्टाइलिश लिखते थे. कुछ लोग वाहन के 4141 नंबर को 'पापा' लिखवा लेते थे तो कोई 0214 नंबर को 'राम' लिखाता था. ऐसे ही 7919 को नवाब, 4119 को पंजाबी और ७1२१ को दारू लिखने का चलन था. अब ऐसा मुमकिन नहीं होगा.

अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नबंर प्लेट.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:21 AM IST

आगरा: वाहनों की नंबर प्लेट को मनमाने अंदाज में लिखवाने और उसे मनचाहे तरीके से बदलना अब मुमकिन नहीं होगा. अब नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) ही लगाई जाएगी. अप्रैल 2019 से जो भी वाहन बाजार में आ रहे हैं, उन पर एचएसआरपी ही लगानी होगी. इसमें चार पहिया वाहनों में आगे व पीछे के नंबर प्लेट के अलावा विंडस्क्रीन पर थर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट फॉर्म में होगी. एचएसआरपी से छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. इसे कोई बदल भी नहीं सकेगा.

अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का फैसला
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर इस व्यवस्था को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया गया है. वाहनों की नंबर प्लेट के लिए डीलर भी अधिकृत कर दिए गए हैं. यह डीलर डिमांड के मुताबिक नंबर प्लेट तैयार करके उपलब्ध कराएंगे. यदि किसी वाहन की एचएसआरपी क्षतिग्रस्त हो गई है तो मालिक को पास के डीलर के पास वाहन लेकर जाना होगा. तभी उस वाहन की एचएसआरपी बदली जाएगी.
etv bharat
अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
एक क्लिक पर मिलेगी डिटेल
नए वाहनों की खरीद के साथ ही उन पर क्यूआर कोड युक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इससे एक ही क्लिक पर वाहन की डिटेल आसानी से मिल जाएगी. इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जरिए परिवहन विभाग कभी भी, किसी भी गाड़ी को ट्रैक कर सकेगा. डुप्लीकेट नंबर प्लेट रोकने के लिए इसमें लेजर मार्क और होलोग्राम जैसे सुरक्षा के कई फीचर्स जोड़े गए हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से अपराध करने वालों की भी धर पकड़ में आसानी होगी.
etv bharat
अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
क्या है एचएसआरपी
  • यह 10 डिजिट का परमानेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर है.
  • इसके तहत विशेष रिपिट से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेगी.
  • एक बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ब्रेक होने पर डीलर ही उसे बदलेगा.
  • एचएसआरपी पर अक्षरों का आकार पांच-पांच मिमी होगा.
  • एचएसआरपी पर क्रोमियम बेस का प्रोग्राम होगा.
  • एचएसआरपी पर नीले रंग से India लिखा होगा.
    etv bharat
    अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.

अप्रैल 2019 से लागू

  • यूपी में नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
  • इसके लिए सभी डीलरों को भी जानकारी दे दी गई है.
  • अप्रैल 2019 के बाद की मैन्युफैक्चरिंग वाले सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी.
  • एचएसआरपी नंबर प्लेट काफी सुरक्षित है.
  • इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
  • यह एक विशेष रिपिट से लगाई जाती है.
    etv bharat
    अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.

फोर व्हीलर में तीन नंबर प्लेट की व्यवस्था है. एक-एक नंबर प्लेट आगे व पीछे और एक नंबर प्लेट विंडस्क्रीन पर लगाई जाएगी. विंडस्क्रीन पर लगने वाली नंबर प्लेट पर गाड़ी के आगे और पीछे की लगी हुई नंबर प्लेट के सीरियल नंबर भी अंकित होंगे. इन नंबरों को हटाया नहीं जा सकेगा. टू व्हीलर पर सिर्फ दो ही नंबर प्लेट आगे और पीछे लगाई जाएगीं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने से लोग मनमाने तरीके से स्टाइलिश नंबर नहीं लिखवा सकेंगे.
-अनिल कुमार सिंह, एआरटीओ आगरा

आगरा: वाहनों की नंबर प्लेट को मनमाने अंदाज में लिखवाने और उसे मनचाहे तरीके से बदलना अब मुमकिन नहीं होगा. अब नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) ही लगाई जाएगी. अप्रैल 2019 से जो भी वाहन बाजार में आ रहे हैं, उन पर एचएसआरपी ही लगानी होगी. इसमें चार पहिया वाहनों में आगे व पीछे के नंबर प्लेट के अलावा विंडस्क्रीन पर थर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट फॉर्म में होगी. एचएसआरपी से छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. इसे कोई बदल भी नहीं सकेगा.

अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का फैसला
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर इस व्यवस्था को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया गया है. वाहनों की नंबर प्लेट के लिए डीलर भी अधिकृत कर दिए गए हैं. यह डीलर डिमांड के मुताबिक नंबर प्लेट तैयार करके उपलब्ध कराएंगे. यदि किसी वाहन की एचएसआरपी क्षतिग्रस्त हो गई है तो मालिक को पास के डीलर के पास वाहन लेकर जाना होगा. तभी उस वाहन की एचएसआरपी बदली जाएगी.
etv bharat
अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
एक क्लिक पर मिलेगी डिटेल
नए वाहनों की खरीद के साथ ही उन पर क्यूआर कोड युक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इससे एक ही क्लिक पर वाहन की डिटेल आसानी से मिल जाएगी. इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जरिए परिवहन विभाग कभी भी, किसी भी गाड़ी को ट्रैक कर सकेगा. डुप्लीकेट नंबर प्लेट रोकने के लिए इसमें लेजर मार्क और होलोग्राम जैसे सुरक्षा के कई फीचर्स जोड़े गए हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से अपराध करने वालों की भी धर पकड़ में आसानी होगी.
etv bharat
अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.
क्या है एचएसआरपी
  • यह 10 डिजिट का परमानेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर है.
  • इसके तहत विशेष रिपिट से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेगी.
  • एक बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ब्रेक होने पर डीलर ही उसे बदलेगा.
  • एचएसआरपी पर अक्षरों का आकार पांच-पांच मिमी होगा.
  • एचएसआरपी पर क्रोमियम बेस का प्रोग्राम होगा.
  • एचएसआरपी पर नीले रंग से India लिखा होगा.
    etv bharat
    अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.

अप्रैल 2019 से लागू

  • यूपी में नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
  • इसके लिए सभी डीलरों को भी जानकारी दे दी गई है.
  • अप्रैल 2019 के बाद की मैन्युफैक्चरिंग वाले सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी.
  • एचएसआरपी नंबर प्लेट काफी सुरक्षित है.
  • इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
  • यह एक विशेष रिपिट से लगाई जाती है.
    etv bharat
    अब वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे स्टाइलिश नंबर प्लेट.

फोर व्हीलर में तीन नंबर प्लेट की व्यवस्था है. एक-एक नंबर प्लेट आगे व पीछे और एक नंबर प्लेट विंडस्क्रीन पर लगाई जाएगी. विंडस्क्रीन पर लगने वाली नंबर प्लेट पर गाड़ी के आगे और पीछे की लगी हुई नंबर प्लेट के सीरियल नंबर भी अंकित होंगे. इन नंबरों को हटाया नहीं जा सकेगा. टू व्हीलर पर सिर्फ दो ही नंबर प्लेट आगे और पीछे लगाई जाएगीं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने से लोग मनमाने तरीके से स्टाइलिश नंबर नहीं लिखवा सकेंगे.
-अनिल कुमार सिंह, एआरटीओ आगरा

Intro:एक्सक्लुसिव:::
आगरा.
जो लोग अपने वाहनों की नंबर प्लेट को मनमाने अंदाज में लिखवाते और जब मन चाहा उसे बदलवा देते थे.लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) ही लगाई जाएगी. अप्रैल 2019 से जो भी वाहन बाजार में आ रहे हैं. उन पर एचएसआरपी लगानी होगी. इसमें चार पहिया वाहनों में आगे व पीछे के नंबर प्लेट के अलावा विंड स्क्रीन पर थर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट फार्म में होगी. एचएसआरपी से छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. इसे कोई बदल भी नहीं सकेगा. इससे अपराधियों पर लगाम लगेगी. वे नंबर प्लेट बदल कर वाहनों को दौड़ा नहीं सकेंगे.


Body:केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर इस व्यवस्था को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया गया है. वाहनों की नंबर प्लेट के लिए डीलर भी अधिकृत कर दिए गए हैं. यह डीलर नंबर प्लेट तैयार करके डिमांड के मुताबिक उपलब्ध कराएंगे. यदि किसी वाहन की एचएसआरपी क्षतिग्रस्त हो गई है. तो मालिक को पास के डीलर के पास वाहन लेकर जाना होगा. तभी उस वाहन की एचएसआरपी बदली जाएगी.
एक क्लिक पर मिलेगी डिटेल
नए वाहनों की खरीद के साथ ही उन पर क्यूआर कोड लगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाएगा. जिससे एक ही क्लिक पर वाहन की डिटेल आसानी से मिल जाएगी. इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जरिए परिवहन विभाग कभी भी किसी भी गाड़ी को ट्रैक कर सकेगा. डुप्लीकेट नंबर प्लेट रोकने के लिए इसमें लेजर मार्ग और होलोग्राम जैसे सुरक्षा सुरक्षा के कई उपाय रखे गए हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से अपराध करने वालों की भी धर पकड़ में आसानी होगी.
ग्राफिक्स के लिए (एचएसआरपी)
- 10 डिजिट का परमानेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर है.
- विशेष रिपिट से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेगी.
-एक बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ब्रेक होने पर डीलर ही उसे बदलेगा.
- एचएसआरपी पर लेटर का आकर पांच-पांच मिमी होगा.
- एचएसआरपी पर क्रोमियम बेस का प्रोग्राम होगा.
- एचएसआरपी पर नीले रंग से india लिखा होगा.
....
यूपी में नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए सभी डीलरों को भी जानकारी दे दी गई है. अप्रैल 2019 के बाद की मैन्युफैक्चरिंग की गए नए वाहन बाजार में आ रहे हैं, उन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी. एचएसआरपी नंबर प्लेट काफी सुरक्षित है. इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. क्योंकि यह एक विशेष रिपिट से लगाई जाती है.फोर व्हीलर में तीन नंबर प्लेट की व्यवस्था है. एक-एक नंबर प्लेट आगे व पीछे और एक नंबर प्लेट विंडस्क्रीन पर लगाई जाएगी. विंडस्क्रीन पर लगने वाली नंबर प्लेट पर गाड़ी के आगे और पीछे की लगी हुई नंबर प्लेट के सीरियल नंबर भी अंकित होंगे. जिन्हें हटाया नहीं जा सकेगा. टू व्हीलर पर सिर्फ दो ही नंबर प्लेट आगे और पीछे लगाई जाएगीं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने से लोग मनमाने तरीके से स्टाइलिश नंबर नहीं लिखवा सकेंगे.
अनिल कुमार सिंह, एआरटीओ आगरा


Conclusion:अब मालिक अपने वाहन की नंबर प्लेट डिजाइन नहीं कर सकेंगे. पहले वाहन मालिक नंबर प्लेट को मनमाने तरीके से बनवाते थे. जिसमें कोई गाडी अंतिम चार लेटर को स्टाइलिश लिखते थे. जैसे वाहन के 4141 नंबर को 'पापा' लिखवा लेता था तो कोई 0214 नंबर को 'राम' लिख लेता. ऐसे ही 7919 को नवाब, 4119 को पंजाबी और ७1२१ को दारू लिखने का चलन था. अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से स्टाइलिश नंबर लिखवाने पर रोक लगेगी ही उससे छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकेगी.

डेस्क ध्यानार्थ: कुछ स्टाइलिश नंबर की गाडियों की फोटोज wrap से इसी स्लग से भेजी हैं. प्लीज उन्हें भी उपयोग कर लें.
.......
अनिल कुमार सिंह, एआरटीओ आगरा की बाइट।

........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.