आगरा: वाहनों की नंबर प्लेट को मनमाने अंदाज में लिखवाने और उसे मनचाहे तरीके से बदलना अब मुमकिन नहीं होगा. अब नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) ही लगाई जाएगी. अप्रैल 2019 से जो भी वाहन बाजार में आ रहे हैं, उन पर एचएसआरपी ही लगानी होगी. इसमें चार पहिया वाहनों में आगे व पीछे के नंबर प्लेट के अलावा विंडस्क्रीन पर थर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट फॉर्म में होगी. एचएसआरपी से छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. इसे कोई बदल भी नहीं सकेगा.
- यह 10 डिजिट का परमानेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर है.
- इसके तहत विशेष रिपिट से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेगी.
- एक बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ब्रेक होने पर डीलर ही उसे बदलेगा.
- एचएसआरपी पर अक्षरों का आकार पांच-पांच मिमी होगा.
- एचएसआरपी पर क्रोमियम बेस का प्रोग्राम होगा.
- एचएसआरपी पर नीले रंग से India लिखा होगा.
अप्रैल 2019 से लागू
- यूपी में नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
- इसके लिए सभी डीलरों को भी जानकारी दे दी गई है.
- अप्रैल 2019 के बाद की मैन्युफैक्चरिंग वाले सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी.
- एचएसआरपी नंबर प्लेट काफी सुरक्षित है.
- इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
- यह एक विशेष रिपिट से लगाई जाती है.
फोर व्हीलर में तीन नंबर प्लेट की व्यवस्था है. एक-एक नंबर प्लेट आगे व पीछे और एक नंबर प्लेट विंडस्क्रीन पर लगाई जाएगी. विंडस्क्रीन पर लगने वाली नंबर प्लेट पर गाड़ी के आगे और पीछे की लगी हुई नंबर प्लेट के सीरियल नंबर भी अंकित होंगे. इन नंबरों को हटाया नहीं जा सकेगा. टू व्हीलर पर सिर्फ दो ही नंबर प्लेट आगे और पीछे लगाई जाएगीं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने से लोग मनमाने तरीके से स्टाइलिश नंबर नहीं लिखवा सकेंगे.
-अनिल कुमार सिंह, एआरटीओ आगरा