ETV Bharat / state

'ताज' का दीदार करने जा रहे हैं तो ये आपके काम की है ख़बर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 60 दिन बाद 16 जून से पर्यटकों के लिए ताजमहल समेत अन्य स्मारक अनलॉक हो गए हैं. लेकिन वीकेंड कोरोना कर्फ्यू अभी भी ताज का दीदार करने वाले लोगों की राह में बाधा है.

दीदार-ए-ताज
दीदार-ए-ताज
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:46 AM IST

आगराः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच 16 जून से पर्यटकों के लिए ताजमहल समेत दूसरे स्मारक अनलॉक हो गए. लेकिन वीकेंड कोरोना कर्फ्यू अभी भी ताज के दीवानों की राह में बाधा हैं. आप अगर वीकेंड पर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. दरअसल वीकेंड पर शनिवार और रविवार को आगरा के सभी स्मारक बंद रहेंगे. इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक आदेश जारी किया है.

वीकेंड पर नहीं कर सकेंगे 'ताज का दीदार'

आपको बता दें कि ताजमहल सप्ताह में हर शुक्रवार को बंद रहता है. हालांकि इस दिन आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर टाम्ब (सिकंदरा), एत्मादउद्दौला, मेहताब बाग, रामबाग और मरियम टाम्ब खुले रहेंगे. केवल वीकेंड पर जिले के सभी स्मारक बंद रहेंगे.

वीकेंड में नहीं कर सकेंगे ताज का दीदार
वीकेंड में नहीं कर सकेंगे ताज का दीदार

कोरोना कर्फ्यू की वजह से समय में बदलाव

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से शनिवार-रविवार को आगरा के सभी स्मारकों पर पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की वजह से स्मारकों के खुलने और बंद होने का समय भी बदला गया है. अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही स्मारकों में प्रवेश किया जा सकेगा. पूर्व में सूर्योदय से सूर्यास्त तक स्मारकों को खोलने की व्यवस्था थी. लेकिन नाइट कर्फ्यू के नियमों के कारण समय में बदलाव किया गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का आदेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का आदेश

1950 पर्यटक देख सकेंगे ताजमहल

कोरोना संक्रमण के चलते स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाई है. जिसके मुताबिक एक साथ 650 पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है. दिनभर में सिर्फ 1950 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. अधीक्षण पुरात्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद है. ऑनलाइन टिकट बुक करके पर्यटकों को स्मारकों पर एंट्री मिल रही है. एंट्री गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं. स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

कैपिंग से ज्यादा पर्यटकों ने देखा ताज

एएसआई ने जिला प्रशासन के आदेश के बाद ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की एंट्री के लिए भी एसओपी तैयार की है. इसके तहत ताजमहल दिनभर में 1950 पर्यटक ही देख सकते हैं. लेकिन गुरुवार को ताजमहल देखने कैपिंग कैपेसिटी से ज्यादा पर्यटक पहुचे थे.

17 जून को पर्यटकों की संख्या

स्मारकपर्यटकों की संख्या
ताजमहल 2,378
आगरा किला 317
फतेहपुर सीकरी 85
एत्मादउद्दौला 25
मेहताब बाग 35
रामबाग 30
अकबर टूम 137
मरियम टूम 23
नोटः ये रिकॉर्ड 17 जून के हैं.

आगराः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच 16 जून से पर्यटकों के लिए ताजमहल समेत दूसरे स्मारक अनलॉक हो गए. लेकिन वीकेंड कोरोना कर्फ्यू अभी भी ताज के दीवानों की राह में बाधा हैं. आप अगर वीकेंड पर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. दरअसल वीकेंड पर शनिवार और रविवार को आगरा के सभी स्मारक बंद रहेंगे. इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक आदेश जारी किया है.

वीकेंड पर नहीं कर सकेंगे 'ताज का दीदार'

आपको बता दें कि ताजमहल सप्ताह में हर शुक्रवार को बंद रहता है. हालांकि इस दिन आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर टाम्ब (सिकंदरा), एत्मादउद्दौला, मेहताब बाग, रामबाग और मरियम टाम्ब खुले रहेंगे. केवल वीकेंड पर जिले के सभी स्मारक बंद रहेंगे.

वीकेंड में नहीं कर सकेंगे ताज का दीदार
वीकेंड में नहीं कर सकेंगे ताज का दीदार

कोरोना कर्फ्यू की वजह से समय में बदलाव

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से शनिवार-रविवार को आगरा के सभी स्मारकों पर पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की वजह से स्मारकों के खुलने और बंद होने का समय भी बदला गया है. अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही स्मारकों में प्रवेश किया जा सकेगा. पूर्व में सूर्योदय से सूर्यास्त तक स्मारकों को खोलने की व्यवस्था थी. लेकिन नाइट कर्फ्यू के नियमों के कारण समय में बदलाव किया गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का आदेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का आदेश

1950 पर्यटक देख सकेंगे ताजमहल

कोरोना संक्रमण के चलते स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाई है. जिसके मुताबिक एक साथ 650 पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है. दिनभर में सिर्फ 1950 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. अधीक्षण पुरात्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल सहित सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद है. ऑनलाइन टिकट बुक करके पर्यटकों को स्मारकों पर एंट्री मिल रही है. एंट्री गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें. पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं. स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

कैपिंग से ज्यादा पर्यटकों ने देखा ताज

एएसआई ने जिला प्रशासन के आदेश के बाद ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की एंट्री के लिए भी एसओपी तैयार की है. इसके तहत ताजमहल दिनभर में 1950 पर्यटक ही देख सकते हैं. लेकिन गुरुवार को ताजमहल देखने कैपिंग कैपेसिटी से ज्यादा पर्यटक पहुचे थे.

17 जून को पर्यटकों की संख्या

स्मारकपर्यटकों की संख्या
ताजमहल 2,378
आगरा किला 317
फतेहपुर सीकरी 85
एत्मादउद्दौला 25
मेहताब बाग 35
रामबाग 30
अकबर टूम 137
मरियम टूम 23
नोटः ये रिकॉर्ड 17 जून के हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.