आगराः एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्थित आचार्य पंडित श्री राम शर्मा की जन्मस्थली गायत्री शक्तिपीठ पर कोरोना वायरस के चलते सभी शिविर रद्द कर दिए गए हैं. पूरे भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को शिविर में आने से रोक दिया गया है. सभी प्रकार के शिविर आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे.
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन ने बताया कि कोरोना के डर से सरकार के आदेश के बाद शक्ति पीठ पर लगने वाले सभी शिविरों को बंद कर दिया गया है. इनमें प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, संजीवनी शिविर आदि को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही शक्तिपीठ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि जब तक कोरोना को लेकर इस तरह की स्थिति बनी हुई है, तब तक शक्तिपीठ पर आने से बचें.
पढ़ें- नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात
एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन के साथ बैठक की. एसडीएम ने व्यवस्थापक से कहा कि वह आगरा सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अभी रोक दें.