आगराः एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा आएंगे. इस दौरान गठबंधन की विजय रथ यात्रा शहरी क्षेत्रों से होकर देहात तक पहुंचेगी. जहां अखिलेश और जयंत गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. कल शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी आगरा आ रहे हैं. दोनों हवाई मार्ग से सुबह 11 बजे आगरा पहुंचेंगे. जिसके बाद दोनों नेता समाजवादी विजय रथ की कमान संभालेंगे. विजय रथ यात्रा शहर में भ्रमण कर विभिन्न विधानसभाओं में जाएगी. जहां अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. रालोद मुखिया जयंत चौधरी जाट लैंड फतेहपुर सीकरी में बृजेश चाहर के लिए वोट मांगेंगे. वहीं एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव साइकिल पर सवार उम्मीदवारों के लिए जनता के बीच जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; सीएम ने पेश किया 5 साल का 'रिपोर्ट कार्ड'
एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की आगरा आने की जानकारी के बाद शहर के समाजवादी समर्थकों में भारी उत्साह है. आगरा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी शुक्रवार को शहर में विजय रथ यात्रा पर सावर होकर गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. सभी समाजवादी समर्थक विजय रथ यात्रा को सफल बनाने में जुट गए हैं. समाजवादी विजय रथ यात्रा शहर में भ्रमण करेगी. वहीं गठबंधन प्रत्याशियों के लिए जयंत और अखिलेश वोट मांगने लोगों के बीच जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप