आगरा: दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से हालात बेकाबू हो चुके हैं. ऐसे में पाॅल्यूशन और स्माॅग का असर आगरा में दिख रहा है. आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के डीएम, नगरायुक्त, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पीडब्ल्यूडी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने कहा कि जिले में दिन में सड़क किनारे तीन बार पानी का छिडकाव करें. इसके साथ ही ताजमहल के आसपास हर दो घंटे में टैंकर और स्मॉग गन से पानी का छिड़काव करें. इसके साथ ही पेड़ और पौधों पर भी वॉटर स्प्रे किया जाए.
![आगरा में पानी का छिड़काव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-11-2023/up-agr-05-agra-pollution-update-news-photo-7203925_07112023213135_0711f_1699372895_877.jpg)
दरअसल, आगरा में जिस तरह से सुबह से शाम तक आसमान में धुंध की चादर तनी रहती है, उसको लेकर आगरा जिला प्रशासन तमाम कदम उठा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कूड़ा और पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध हैं. जो भी ऐसा करे, उसके खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाए. आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने हर जिले में पाॅल्यूशन को लेकर सभी चार जिलों के डीएम के साथ बैठक की.
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार शाम आगरा मंडल के जिलों में बढ़ते वायु प्रदूषण और धुंध को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में ताजमहल के आस-पास वायु प्रदूषण का अत्यधिक रहा है. यदि धुंध में ताजमहल नहीं दिखेगा तो पर्यटक फिर शहर में क्यों आएंगे. ये जन स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि आगरा और मथुरा में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. शाम के समय धुंध और भी बढ़ रहा है.
![आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-11-2023/up-agr-05-agra-pollution-update-news-photo-7203925_07112023213135_0711f_1699372895_502.jpg)
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि हर जिले में सड़क किनारे एक दिन में तीन बार पानी का छिड़काव किया जाए. नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों से जहां भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें ढककर रखा जाए, जिससे वहां से धूल न उड़े. टैंकर या स्मॉग गन से लगातार पानी का छिड़काव करें. जहां पर पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा है, उन पर वॉटर स्प्रे किया जाए. ज्यादा से ज्यादा मैकेनिकल सफाई कराई जाए. कहीं भी सीएनडी वेस्ट न फैला हो.
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि कूड़ा जलने की शिकायतें भी बहुत आ रही हैं. मैनपुरी में पराली जलाए जाने की कई घटनाएं सामने आईं हैं. इस कारण मैनपुरी में भी एक्यूआई काफी खराब हुआ है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. ताजमहल के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगरायुक्त कम से कम हर दो घंटे में पानी का छिड़काव करें. उन्होंने आगरा और मथुरा के नगरायुक्त को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि ICCC के पर्यावरण सेंसर से एक्यूआई का एक्यूरेसी और इंटीग्रेटेड डेटा मिले. सभी जिलों में एनफोर्समेंट टीम तैनात की जाए. उसकी मॉनिटरिंग की जाए.
चार लाख रुपये के चालान, 3.55 लाख रुपये की वसूली
आगरा में एसीएम और नगर निगम टीम ने वायु प्रदूषण मानकों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने 402500 रुपये के चालान किए. इसके साथ ही मौके पर 355000 रुपये का जुर्माना वसूला. सी एंड डी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री, अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग, ग्रीन नेट से ढक कर कार्य न कराने, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर निर्माण सामग्री को ढक कर न रखने, बालू और मोरंग पर जल छिड़काव न करने पर जुर्माना लगा है. लेडी लॉयल के पुराने भवन को तोड़ने में वायु प्रदूषण रोकथाम के मानकों का अनुपालन न करने, मलबे को सड़क पटरी पर छोड़ देने पर यूपी पीसीबी को जुर्माना लगाने की संस्तुति की.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की तरह आगरा पर भी मंडराया प्रदूषण का खतरा, एक्यूआई 300 पर पहुंचा, कई पाबंदियां लागू
यह भी पढ़ें: स्माॅग का ताज पर ग्रहण, धुंधला ताजमहल की खूबसूरती पर लग गया दाग, मायूस लौटे पर्यटक