ETV Bharat / state

बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

आगरा में तीर्थ बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय विशाल कृषि मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री का स्वागत किया.

agra
कृषि मेले का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:20 PM IST

आगराः जिले के तीर्थ बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय विशाल कृषि मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री का स्वागत किया. सबसे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बटेश्वर तीर्थ के मुख्य मंदिर ब्रह्मलाल महाराज भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने फीता काटकर कृषि मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान मेले में लगी दर्जनों प्रदर्शनियों का मंत्री ने निरीक्षण किया. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की हितेषी है. किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं को चलाई जा रही है.

agra
तीन दिवसीय कृषि मेले का आगाज

कृषि मेले का आयोजन
कृषि संबंधित फसलों को बेहतर उत्पादन और उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कृषि मेला लगाया गया है. कृषि मेले के माध्यम से किसान अपनी अच्छी फसलों के बारे में और अच्छे उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में बेहतर जानकारी ले सकते हैं. मेले में दूरदराज से बेहतर फसल उत्पादन करने वाले किसान पहुंचे, जिन्होंने मंच से पंडाल में मौजूद किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया.

agra
कृषि मंत्री का मेले में स्वागत

किसानों को किया गया जागरूक
साथ ही किस तरीके से फसल की सिंचाई, दवाई सहित उर्वरक खेत में डालना है, इसकी भी किसानों को जानकारी दी गई. इस दौरान क्षेत्रीय कृषि मेले में विभिन्न जिलों के कृषि वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ भी बटेश्वर में शिरकत कर रहे हैं. जिनसे अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी आमदनी को कैसे बढ़ाएं इस पर मंथन होगा.

मेले में लगाई गई प्रदर्शनी
मेले में उन्नत किस्म के बीज, खाद, पेस्टिसाइड और आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. कृषि यंत्रों की खरीद करने पर किसानों को 50 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है. वहीं मेले में भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री ने खुद सहायता समूह की महिलाओं के साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे.

आगराः जिले के तीर्थ बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय विशाल कृषि मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मंत्री का स्वागत किया. सबसे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बटेश्वर तीर्थ के मुख्य मंदिर ब्रह्मलाल महाराज भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने फीता काटकर कृषि मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान मेले में लगी दर्जनों प्रदर्शनियों का मंत्री ने निरीक्षण किया. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की हितेषी है. किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं को चलाई जा रही है.

agra
तीन दिवसीय कृषि मेले का आगाज

कृषि मेले का आयोजन
कृषि संबंधित फसलों को बेहतर उत्पादन और उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कृषि मेला लगाया गया है. कृषि मेले के माध्यम से किसान अपनी अच्छी फसलों के बारे में और अच्छे उर्वरक कृषि यंत्रों के बारे में बेहतर जानकारी ले सकते हैं. मेले में दूरदराज से बेहतर फसल उत्पादन करने वाले किसान पहुंचे, जिन्होंने मंच से पंडाल में मौजूद किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया.

agra
कृषि मंत्री का मेले में स्वागत

किसानों को किया गया जागरूक
साथ ही किस तरीके से फसल की सिंचाई, दवाई सहित उर्वरक खेत में डालना है, इसकी भी किसानों को जानकारी दी गई. इस दौरान क्षेत्रीय कृषि मेले में विभिन्न जिलों के कृषि वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ भी बटेश्वर में शिरकत कर रहे हैं. जिनसे अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी आमदनी को कैसे बढ़ाएं इस पर मंथन होगा.

मेले में लगाई गई प्रदर्शनी
मेले में उन्नत किस्म के बीज, खाद, पेस्टिसाइड और आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. कृषि यंत्रों की खरीद करने पर किसानों को 50 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है. वहीं मेले में भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री ने खुद सहायता समूह की महिलाओं के साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.