ETV Bharat / state

सूर्य की पहली किरण में ताज निहारना मुश्किल, जानें क्या बोले मायूस पर्यटक

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:33 PM IST

मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal a symbol of love) को लोग चांदनी रात के साथ ही सूरज की पहली किरण में निहारना चाहते हैं. यही वजह है कि, ताजमहल परिसर के साथ ही यमुना किनारे स्थित मेहताबबाग और एडीए के ताज व्यू पॉइंट से सूर्योदय की पहली किरण के साथ ताज को निहारने के लिए कई पर्यटक पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: सूर्य की पहली किरण (Agra Taj Mahal sunrise news) में ताज का दीदार लोगों को बहुत पसंद है. इसके लिए पर्यटक ताज व्यू पॉइंट पहुंच जाते हैं. लेकिन, मायूस पर्यटकों का कहना है कि ताज पॉइंट की टिकट विंडो सुबह सात बजे खुलती है. सूर्योदय सुबह करीब 6:30 बजे हो जाता है. इसकी वजह से सैलानी ताज का प्यारा नजारा नहीं देख पाते हैं.

सुबह 6:30 बजे कई पर्यटक यमुना किनारे और मेहताब बाग (Mehtab Bagh in Agra) जाते हैं. ताज निहारने पहुंचने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या एंट्री टिकट की रहती है. मेहताब बाग की टिकट विंडो बंद है और नेटवर्क की वजह से ऑनलाइन टिकट बनती नहीं है. इससे सैलानी काफी मायूस हैं. हर दिन करीब 12 पर्यटक सूर्योदय में ताजमहल का दीदार किए बगैर ही लौट जाते हैं. ईटीवी भारत में देशी-विदेशी पर्यटकों से इस बारे में बाचतीत की.

etv bharat
सूर्य की पहली किरण में ताज का नजारा

यूनाइडेट किंगडम से आए पर्यटक स्टीव ने बताया कि वह स्पेशली सूरज की पहली किरण के साथ ताजमहल (Agra Taj Mahal history) देखने और फोटाग्राफी करने आए हैं. स्टीव सुबह करीब 6 बजे मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वॉइंट (Taj Mahal View Point) के एंट्री गेट पर पहुंच गए. सुबह साढे छह बजे सूर्योदय हुआ. लेकिन, सवा सात बजे तक यहां कोई कर्मचारी नहीं आया. एंट्री गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में स्टीव निराश होकर वहां से चले गए. यहां पर आए अन्य टूरिस्ट भी सूरज की पहली किरण के साथ ताज निहारे बिना ही चले गए. इस तरह से रोजाना पर्यटक मायूस होकर लौट जाते हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने पर्यटकों से की बातचीत

पढ़ें- आगरा के कारोबारियों ने किया सीएम योगी का शुक्रिया अदा, जानें वजह...

विदेशी पर्यटक रोनिका ने बताया कि वह भी यहां पर सुबह सवा छह बजे ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंची थी. एंट्री गेट पर ताला देखकर वह मेहताब बाग के एंट्री गेट पर पहुंची और यहां से ऑनलाइन टिकट लेकर ताजमहल का दीदार किया. पर्यटक रोजर ने भी एडीए प्वाइंट का एंट्री गेट बंद होने पर मेहताब बाग से सूर्योदय में ताजमहल का दीदार (View of Taj Mahal at sunrise) किया.

etv bharat
मेहताब बाग ताज व्यू पॉइंट

10AM बजे खुलती है टिकट विंडो: पर्यटकों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सूर्योदय की पहली किरण में मेहतबाग और ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार (Agra Taj Mahal importance) करने गए थे. ताज व्यू प्वॉइंट के एंट्री गेट पर ताला लगा था. उसके बाद पर्यटकों ने मेहताब बाग में ऑनलाइन टिकट बनाने का खूब प्रयास किया. लेकिन, सर्वर और नेटवर्क स्लो होने की वजह से टिकट नहीं बनी. टिकट विंडो बंद होने से कैश में भी टिकट नहीं मिलती है. एएसआई कर्मचारियों ने सुबह दस बजे टिकट विंडो खुलने की बात कही है.

पढ़ें- शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर चाकूबाजी, एक की मौत

आगरा: सूर्य की पहली किरण (Agra Taj Mahal sunrise news) में ताज का दीदार लोगों को बहुत पसंद है. इसके लिए पर्यटक ताज व्यू पॉइंट पहुंच जाते हैं. लेकिन, मायूस पर्यटकों का कहना है कि ताज पॉइंट की टिकट विंडो सुबह सात बजे खुलती है. सूर्योदय सुबह करीब 6:30 बजे हो जाता है. इसकी वजह से सैलानी ताज का प्यारा नजारा नहीं देख पाते हैं.

सुबह 6:30 बजे कई पर्यटक यमुना किनारे और मेहताब बाग (Mehtab Bagh in Agra) जाते हैं. ताज निहारने पहुंचने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या एंट्री टिकट की रहती है. मेहताब बाग की टिकट विंडो बंद है और नेटवर्क की वजह से ऑनलाइन टिकट बनती नहीं है. इससे सैलानी काफी मायूस हैं. हर दिन करीब 12 पर्यटक सूर्योदय में ताजमहल का दीदार किए बगैर ही लौट जाते हैं. ईटीवी भारत में देशी-विदेशी पर्यटकों से इस बारे में बाचतीत की.

etv bharat
सूर्य की पहली किरण में ताज का नजारा

यूनाइडेट किंगडम से आए पर्यटक स्टीव ने बताया कि वह स्पेशली सूरज की पहली किरण के साथ ताजमहल (Agra Taj Mahal history) देखने और फोटाग्राफी करने आए हैं. स्टीव सुबह करीब 6 बजे मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वॉइंट (Taj Mahal View Point) के एंट्री गेट पर पहुंच गए. सुबह साढे छह बजे सूर्योदय हुआ. लेकिन, सवा सात बजे तक यहां कोई कर्मचारी नहीं आया. एंट्री गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में स्टीव निराश होकर वहां से चले गए. यहां पर आए अन्य टूरिस्ट भी सूरज की पहली किरण के साथ ताज निहारे बिना ही चले गए. इस तरह से रोजाना पर्यटक मायूस होकर लौट जाते हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने पर्यटकों से की बातचीत

पढ़ें- आगरा के कारोबारियों ने किया सीएम योगी का शुक्रिया अदा, जानें वजह...

विदेशी पर्यटक रोनिका ने बताया कि वह भी यहां पर सुबह सवा छह बजे ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंची थी. एंट्री गेट पर ताला देखकर वह मेहताब बाग के एंट्री गेट पर पहुंची और यहां से ऑनलाइन टिकट लेकर ताजमहल का दीदार किया. पर्यटक रोजर ने भी एडीए प्वाइंट का एंट्री गेट बंद होने पर मेहताब बाग से सूर्योदय में ताजमहल का दीदार (View of Taj Mahal at sunrise) किया.

etv bharat
मेहताब बाग ताज व्यू पॉइंट

10AM बजे खुलती है टिकट विंडो: पर्यटकों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सूर्योदय की पहली किरण में मेहतबाग और ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार (Agra Taj Mahal importance) करने गए थे. ताज व्यू प्वॉइंट के एंट्री गेट पर ताला लगा था. उसके बाद पर्यटकों ने मेहताब बाग में ऑनलाइन टिकट बनाने का खूब प्रयास किया. लेकिन, सर्वर और नेटवर्क स्लो होने की वजह से टिकट नहीं बनी. टिकट विंडो बंद होने से कैश में भी टिकट नहीं मिलती है. एएसआई कर्मचारियों ने सुबह दस बजे टिकट विंडो खुलने की बात कही है.

पढ़ें- शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर चाकूबाजी, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.