आगरा: जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगरा पुलिस 80 अपराधियों को आगामी 15 फरवरी तक जिलाबदर कर देगी. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
एसएसपी ने नए साल की शुरुआत में अपराधों में लिप्त रहने वालों को चिन्हित किया था. 40 सभी चिन्हित अपराधियो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद अब एक बार फिर अपराधियों को चिन्हित कर उनपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करके उन्हें जिलाबदर करने की योजना है.
शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे लोगों का चिन्हित होना जरूरी है. जो लगातार आपराधिक कार्यों में लिप्त हैं और पुलिस कार्रवाई के बाद भी वो अपराध करना बंद नही कर रहे हैं. थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है. सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत उन्हें जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी.
- बबलू कुमार, एसएसपी