ETV Bharat / state

SNMC में कैंसर रोगियों के लिए बनेगा 150 बेड का 'सुपर सेंटर', जानें क्या रहेगी खासियत - एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर सुपर सेंटर

आगरा और आसपास के जिलों के कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) में कैंसर रोगियों के लिए 150 बेड का 'सुपर सेंटर' बनेगा. इससे कैंसर रोगियों को रेडियोथैरेपी, रक्त की जांच और बॉयोप्सी समेत तमाम अन्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकेंगीं.

मेडिकल कॉलेज में कैंसर सुपर सेंटर
मेडिकल कॉलेज में कैंसर सुपर सेंटर
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:48 AM IST

आगरा: ताजनगरी और आसपास के जिलों के कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) में कैंसर रोगियों के लिए 150 करोड़ रुपये में 150 बेड का 'सुपर सेंटर' बनेगा. इससे कैंसर रोगियों को रेडियोथैरेपी, रक्त की जांच और बॉयोप्सी समेत तमाम अन्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकेंगीं. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से बुधवार को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. यह 'सुपर सेंटर' 2025 तक बनकर तैयार होना है. इस प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति मिलने के बाद बजट और पदों का निर्णय होगा.

बता दें कि इंटीग्रेटेड प्लान के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल (जिला महिला) अस्पताल को मिलाकर विकसित किया जाना है. लेडी लॉयल यहां से शिफ्ट किया जाना है. इस पर काम तेजी से चल रहा है, जिससे दोनों परिसरों की 45 एकड़ जमीन पर 'मिनी एम्स' की तर्ज पर एसएन मेडिकल कॉलेज को विकसित करना है. इसी विस्तार योजना में एसएनएमसी में कैंसर रोगियों के लिए 'सुपर सेंटर' बनाया जाना है.

आसपास के जिले और राज्यों के मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
बता दें कि SNMC के कैंसर रोग विभाग में हर दिन 100 से 120 की ओपीडी रहती है. यहां पर प्रतिदिन रेडियोथैरेपी कराने के लिए 45 से 50 कैंसर रोगी पहुंचते हैं. यहां आगरा जिले के साथ ही पड़ोसी जिले मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, पड़ोसी राज्य (मध्य प्रदेश) के जिले भिंड, मुरैना व ग्वालियर, पड़ोसी राज्य (राजस्थान) के जिले धौलपुर और भरतपुर के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: राहत कैम्पों में रहने वाली महिलाओं को डिग्निटी किट उपलब्ध कराने के सीएम ने दिए निर्देश

2025 तक बनना है 'सुपर सेंटर'
SNMC के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आगरा में कैंसर रोगियों के लिए उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के लिए अलग से सुपर सेंटर (कैंसर अस्पताल) बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है. प्रस्ताव के तहत 'सुपर सेंटर' की इमारत 4 मंजिला होगी. इसमें 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे और कैंसर रोगियों के लिए 150 बेड की सुविधा होगी. 'सुपर सेंटर' की इमारत के भूतल पर रिसेप्शन, मरीजों के पंजीकरण, दवा काउंटर और दवा के वितरण की व्यवस्था रहेगी. पहली मंजिल पर ओपीडी और तीसरी मंजिल पर रेडियोथेरेपी सेंटर के साथ ही बायोप्सी जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा. चिकित्सकों के चैंबर भी होंगे. चौथी मंजिल को सुविधानुसार उपयोग में लाया जाएगा. सुपर सेंटर के लिए नई मशीन और उपकरण भी खरीदे जाएंगे. दो से चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे. कैंसर रोगियों को यहां एक ही छत के नीचे पर्चा बनवाने से लेकर दवा, जांच, सर्जरी तक की सुविधा मिलेगी.

15 विशेषज्ञों की होगी भर्ती
SNMC के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कैंसर सुपर सेंटर में 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी है. इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ के अलावा रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी. कैंसर सुपर सेंटर में मुंह, गले, स्तन सर्वाइकल समेत विभिन्न तरह के कैंसर रोगियो का उपचार होगा.

यह रहेगी बेड की व्यवस्था

  • 90 बेड रहेंगे रेडियोथैरेपी के लिए
  • 20 बेड रहेंगे कीमोथेरेपी के लिए
  • 20 बेड सर्जिकल ऑंकोलॉजी के लिए
  • 20 बेड गंभीर मरीजों की केयर के लिए

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी और आसपास के जिलों के कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) में कैंसर रोगियों के लिए 150 करोड़ रुपये में 150 बेड का 'सुपर सेंटर' बनेगा. इससे कैंसर रोगियों को रेडियोथैरेपी, रक्त की जांच और बॉयोप्सी समेत तमाम अन्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकेंगीं. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से बुधवार को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. यह 'सुपर सेंटर' 2025 तक बनकर तैयार होना है. इस प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति मिलने के बाद बजट और पदों का निर्णय होगा.

बता दें कि इंटीग्रेटेड प्लान के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल (जिला महिला) अस्पताल को मिलाकर विकसित किया जाना है. लेडी लॉयल यहां से शिफ्ट किया जाना है. इस पर काम तेजी से चल रहा है, जिससे दोनों परिसरों की 45 एकड़ जमीन पर 'मिनी एम्स' की तर्ज पर एसएन मेडिकल कॉलेज को विकसित करना है. इसी विस्तार योजना में एसएनएमसी में कैंसर रोगियों के लिए 'सुपर सेंटर' बनाया जाना है.

आसपास के जिले और राज्यों के मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
बता दें कि SNMC के कैंसर रोग विभाग में हर दिन 100 से 120 की ओपीडी रहती है. यहां पर प्रतिदिन रेडियोथैरेपी कराने के लिए 45 से 50 कैंसर रोगी पहुंचते हैं. यहां आगरा जिले के साथ ही पड़ोसी जिले मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, पड़ोसी राज्य (मध्य प्रदेश) के जिले भिंड, मुरैना व ग्वालियर, पड़ोसी राज्य (राजस्थान) के जिले धौलपुर और भरतपुर के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: राहत कैम्पों में रहने वाली महिलाओं को डिग्निटी किट उपलब्ध कराने के सीएम ने दिए निर्देश

2025 तक बनना है 'सुपर सेंटर'
SNMC के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आगरा में कैंसर रोगियों के लिए उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के लिए अलग से सुपर सेंटर (कैंसर अस्पताल) बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है. प्रस्ताव के तहत 'सुपर सेंटर' की इमारत 4 मंजिला होगी. इसमें 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे और कैंसर रोगियों के लिए 150 बेड की सुविधा होगी. 'सुपर सेंटर' की इमारत के भूतल पर रिसेप्शन, मरीजों के पंजीकरण, दवा काउंटर और दवा के वितरण की व्यवस्था रहेगी. पहली मंजिल पर ओपीडी और तीसरी मंजिल पर रेडियोथेरेपी सेंटर के साथ ही बायोप्सी जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा. चिकित्सकों के चैंबर भी होंगे. चौथी मंजिल को सुविधानुसार उपयोग में लाया जाएगा. सुपर सेंटर के लिए नई मशीन और उपकरण भी खरीदे जाएंगे. दो से चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे. कैंसर रोगियों को यहां एक ही छत के नीचे पर्चा बनवाने से लेकर दवा, जांच, सर्जरी तक की सुविधा मिलेगी.

15 विशेषज्ञों की होगी भर्ती
SNMC के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कैंसर सुपर सेंटर में 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी है. इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ के अलावा रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी. कैंसर सुपर सेंटर में मुंह, गले, स्तन सर्वाइकल समेत विभिन्न तरह के कैंसर रोगियो का उपचार होगा.

यह रहेगी बेड की व्यवस्था

  • 90 बेड रहेंगे रेडियोथैरेपी के लिए
  • 20 बेड रहेंगे कीमोथेरेपी के लिए
  • 20 बेड सर्जिकल ऑंकोलॉजी के लिए
  • 20 बेड गंभीर मरीजों की केयर के लिए

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.