ETV Bharat / state

अंग्रेजी में आरटीआई आवेदन पढ़कर चकराया एडीए अधिकारी का सिर, राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया तीन पर जुर्माना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 9:25 PM IST

आगरा में राज्य सूचना आयुक्त ने लंबित अपीलों की सुनवाई की. साथ ही उन्होंने जनसूचना देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकारा. उन्होंने अधिकारियों पर अर्थदंड भी लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने मंगलवार को आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ की लंबित अपीलों की शिकायतों की सुनवाई की. जनसूचना देने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. राज्य सूचना आयुक्त ने सुनवाई में जिला खनन अधिकारी हाथरस, एटा के शीतलपुर खंड विकास अधिकारी और कासगंज के सिंचाई विभाग के अधिसाशी अभियंता पर अर्थदंड लगाया है. एक ही दिन में 151 आरटीआई आवेदन की सुनवाई हुई. इसमें से 80 प्रतिशत शिकायत का मौके पर ही निस्तारण हो गया.

आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई में मौजूद अधिकारी
आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई में मौजूद अधिकारी

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने सूचना देने में लापरवाही बरतने पर जिला खनन अधिकारी हाथरस पर 25000 रुपये का अर्थदंड लगाया. उन्होंने खनन अधिकारी के वेतन से अर्थदंड की वसूली का आदेश दिया है. आरोप है कि जिला खनन अधिकारी ने आयोग को सूचना भेजने के संबंध में गुमराह किया. जब उनसे सूचना भेजे जाने कि तारीख पूछी गई तो कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. जबकि, आयोग ने एक घंटे में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. जो आज तक नहीं हुआ.

जन सूचना देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अजय कुमार उप्रेती ने जिला अधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी के आरटीआई आवेदनों का संतोषजनक निस्तारण न करने पर जनसूचना अधिकारी मनीष चौधरी को कड़ी फटकार लगाई. हिदायत दी कि भविष्य में आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करें. राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने कड़ा तेवर अपनाते हुए आगरा और अलीगढ़ मंडल के जनसूचना अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि समय सीमा के भीतर ही सूचना उपलब्ध कराएं.

अलीगढ़ नगर पुलिस अधिकारी को दी हिदायत

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जनसूचना अधिकारी, पुलिस नगर अधीक्षक अलीगढ़ की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि सही तरह से सूचना के अधिकारी का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ़ को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए.

फिरोजाबाद के जिला पंचायतराज अधिकारी को लगाई फटकार

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही आगरा विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष व्यक्त किया. चेतावनी दी कि एडीए से जब जनसूचना न देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वादी ने अंग्रेजी में आवेदन किया था, जिससे आवेदन समझ नहीं पाए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में पुलिस और प्रशासन के कार्य संतोषजनक नहीं, देखिए समीक्षा रिपोर्ट

आगरा: राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने मंगलवार को आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ की लंबित अपीलों की शिकायतों की सुनवाई की. जनसूचना देने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. राज्य सूचना आयुक्त ने सुनवाई में जिला खनन अधिकारी हाथरस, एटा के शीतलपुर खंड विकास अधिकारी और कासगंज के सिंचाई विभाग के अधिसाशी अभियंता पर अर्थदंड लगाया है. एक ही दिन में 151 आरटीआई आवेदन की सुनवाई हुई. इसमें से 80 प्रतिशत शिकायत का मौके पर ही निस्तारण हो गया.

आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई में मौजूद अधिकारी
आगरा के कमिश्नरी सभागार में लंबित अपीलों की सुनवाई में मौजूद अधिकारी

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने सूचना देने में लापरवाही बरतने पर जिला खनन अधिकारी हाथरस पर 25000 रुपये का अर्थदंड लगाया. उन्होंने खनन अधिकारी के वेतन से अर्थदंड की वसूली का आदेश दिया है. आरोप है कि जिला खनन अधिकारी ने आयोग को सूचना भेजने के संबंध में गुमराह किया. जब उनसे सूचना भेजे जाने कि तारीख पूछी गई तो कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. जबकि, आयोग ने एक घंटे में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. जो आज तक नहीं हुआ.

जन सूचना देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अजय कुमार उप्रेती ने जिला अधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी के आरटीआई आवेदनों का संतोषजनक निस्तारण न करने पर जनसूचना अधिकारी मनीष चौधरी को कड़ी फटकार लगाई. हिदायत दी कि भविष्य में आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करें. राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने कड़ा तेवर अपनाते हुए आगरा और अलीगढ़ मंडल के जनसूचना अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि समय सीमा के भीतर ही सूचना उपलब्ध कराएं.

अलीगढ़ नगर पुलिस अधिकारी को दी हिदायत

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जनसूचना अधिकारी, पुलिस नगर अधीक्षक अलीगढ़ की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि सही तरह से सूचना के अधिकारी का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ़ को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए.

फिरोजाबाद के जिला पंचायतराज अधिकारी को लगाई फटकार

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही आगरा विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष व्यक्त किया. चेतावनी दी कि एडीए से जब जनसूचना न देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वादी ने अंग्रेजी में आवेदन किया था, जिससे आवेदन समझ नहीं पाए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में पुलिस और प्रशासन के कार्य संतोषजनक नहीं, देखिए समीक्षा रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.