आगरा: एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाब किया है. 12 से अधिक प्रभारी बदले गए हैं. वहीं लापरवाही बरतने पर कई पुलिसकर्मियों को साइडलाइन कर दिया गया है.
चल पड़ी तबादला एक्सप्रेस
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने 12 से अधिक थानाप्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाब किया है. जिसमें थानाप्रभारी भपेंद्र बालियान को न्यू आगरा से हटा कर थाना ताजगंज इंचार्ज बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन से भीम सिंह को थाना इंचार्ज फतेहपुर सीकरी बनाया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर खेरागढ़ बलबान सिंह को थानाध्यक्ष सिकंदरा बनाया गया है.
सिकंदरा प्रभारी विनोद यादव को साइबर सेल की कमान सौंपी गई है. इसके साथ मीडिया सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर सैंया बनाया गया है. एसएसआई रकाबगंज सर्वेश कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, थानाध्यक्ष सैया अरविंद कुमार को इंस्पेक्टर न्यू आगरा, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष जैतपुर, थानाध्यक्ष शमसाबाद आनंद वीर को एसएसआई फतेहाबाद बनाया है.
वहीं एसआई मनोज कुमार को फतेहपुर सीकरी से हटाकर थानाध्यक्ष शमसाबाद पर तैनाती दी गई है. थानाध्यक्ष बासोनी दीपक चन्द्र दीक्षित को एसएसआई न्यू आगरा ओर थानाध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को एसएसआई रकाबगंज बनाया है. थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम को एसएसआई फतेहपुर सीकरी बनाया गया है.
क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने लगाई थी डांट
बता दें कुछ दिन पूर्व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने क्राइम मीटिंग के दौरान कई थानाप्रभारियों की डांट भी लगायी थी. उनकी कार्यशैली से कप्तान नाराज थे. जिसके कारण इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि बाजपेई को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं इंस्पेक्टर न्यू आगरा भपेंद्र बालियांन को चेतावनी दी थी.
इसे भी पढ़ें- सपा नेता राजीव राय के घर आईटी का छापा, कार्यकर्ताओं का हंगामा
आचार संहिता से पहले एक लिस्ट ओर आने की संभावना
इस तबादला एक्सप्रेस के बाद खाकीधारियों चर्चाओं के बाजार गर्म है. अभी एक लिस्ट ओर आने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं पीड़ितों की सुनवाई ठीक से न करना और अपराधियों को सरंक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. इससे कयास लगाए जा रहे है कि एसएसपी अभी और पुलिसकर्मियों को तबादला एक्सप्रेस में सवार कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप