आगरा : जिले में मंगलवार को बिजली बिल माफी को लेकर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए टोरंट कार्यालय पर तालाबंदी कर दी. इस दौरान हुई नोक-झोंक के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान काफी देर तक थाने के बाहर कांग्रेसियों का जमावड़ा लगा रहा.
कल भी होना था प्रदर्शन
जनपद आगरा में लॉकडाउन के बाद से कांग्रेस दल लगातार स्कूलों की फीस माफी, बिजली बिल माफी आदि मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस द्वारा बीते दिन सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन करने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते प्रदर्शन नहीं हो सका. इसके बाद मंगलवार को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस द्वारा थाना हरीपर्वत के स्पीड कलर लैब चौराहे पर धरना और फिर पैदल मार्च कर टोरेंट कार्यालय पर तालाबंदी की गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल धरनास्थल पर पहुंच गया.
जिलाध्यक्ष ने पैदल मार्च किया
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के आदेश पर पुलिस ने कांग्रेसियों को धारा 144 का हवाला देते हुए एसडीएम को ज्ञापन देने की बात कही. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने वहां से उठकर पैदल मार्च शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने टोरेंट कार्यालय पहुंच कर वहां मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी. एसपी सिटी ने स्वयं उन्हें वहां से हटने को कहा, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने. इसी बीच एक कार्यकर्ता ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर दी. इसके बाद पुलिस को भी कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने मौके से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने लगाए ये आरोप
मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह का आरोप है कि पुलिस कांग्रेसियों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि महिला जिलाध्यक्ष पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. वहीं मामले में अभी पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि महिला पुलिस से अभद्रता, इंस्पेक्टर पर हमला जैसे संगीन आरोप के साथ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.