आगरा: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत पुलिस ने नगला सूरजभान गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया और शराब से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी. नगला सूरजभान, कंस टीला में पुलिस को देखते ही लोग घरों में दुबक जाते थे लेकिन गुरुवार को इन गांव में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
- नगला सूरजभान, कंस टीला पर शराब नशा उन्मूलन कार्यक्रम व जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ बैठक कर शराब और नशा बंदी के लिए जनजागरण किया गया.
- इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया.
- शराब-नशाबंदी के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की.
- गांव के युवा, बुजुर्ग महिलाओं ने अपने परिवार की युवा पीढ़ी को कच्ची शराब से दूर रखने की कसम खाई.
कच्ची शराब की राजधानी 'नगला सूरजभान'
- गुरुवार दोपहर थाना शमसाबाद पुलिस नगला सूरजभान गांव में पहुंची.
- इस गांव में बरसों से कच्ची अवैध शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है.
- इसे रोकने के लिए इलाकाई पुलिस लंबे समय से आबकारी टीम के साथ कार्रवाई करती रही है.
- पिछले बीस सालों के दौरान इस गांव में 123 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें 140 गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
- इसके बावजूद भी यहां शराब बनाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
- अब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की है.
- अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.
कच्ची शराब बनाने वालों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अच्छी पहल की है. इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा और वे शराब के धंधे से निकलेंगे.
- पंकज, ग्रामीण