ETV Bharat / state

अवैध शराब पर कानूनी कार्रवाई काम न आई तो आगरा पुलिस ने अपनाई गांधीगीरी - शराब मुक्त अभियान

आगरा में जहरीली शराब बनाने और बेचने का गोरख धंधा चरम पर है. इसे रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग कानूनी कार्रवाई करते रहे लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी. अब पुलिस ने इसके लिए नई पहल की है.

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों को किया जागरूक.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 1:07 PM IST

आगरा: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत पुलिस ने नगला सूरजभान गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया और शराब से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी. नगला सूरजभान, कंस टीला में पुलिस को देखते ही लोग घरों में दुबक जाते थे लेकिन गुरुवार को इन गांव में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों को किया जागरूक.
पुलिस की सकारात्मक पहल दिखाएगी असर
  • नगला सूरजभान, कंस टीला पर शराब नशा उन्मूलन कार्यक्रम व जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ बैठक कर शराब और नशा बंदी के लिए जनजागरण किया गया.
  • इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया.
  • शराब-नशाबंदी के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की.
  • गांव के युवा, बुजुर्ग महिलाओं ने अपने परिवार की युवा पीढ़ी को कच्ची शराब से दूर रखने की कसम खाई.

कच्ची शराब की राजधानी 'नगला सूरजभान'

  • गुरुवार दोपहर थाना शमसाबाद पुलिस नगला सूरजभान गांव में पहुंची.
  • इस गांव में बरसों से कच्ची अवैध शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है.
  • इसे रोकने के लिए इलाकाई पुलिस लंबे समय से आबकारी टीम के साथ कार्रवाई करती रही है.
  • पिछले बीस सालों के दौरान इस गांव में 123 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें 140 गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
  • इसके बावजूद भी यहां शराब बनाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
  • अब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की है.
  • अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.

कच्ची शराब बनाने वालों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अच्छी पहल की है. इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा और वे शराब के धंधे से निकलेंगे.
- पंकज, ग्रामीण

आगरा: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत पुलिस ने नगला सूरजभान गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया और शराब से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी. नगला सूरजभान, कंस टीला में पुलिस को देखते ही लोग घरों में दुबक जाते थे लेकिन गुरुवार को इन गांव में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों को किया जागरूक.
पुलिस की सकारात्मक पहल दिखाएगी असर
  • नगला सूरजभान, कंस टीला पर शराब नशा उन्मूलन कार्यक्रम व जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ बैठक कर शराब और नशा बंदी के लिए जनजागरण किया गया.
  • इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया.
  • शराब-नशाबंदी के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की.
  • गांव के युवा, बुजुर्ग महिलाओं ने अपने परिवार की युवा पीढ़ी को कच्ची शराब से दूर रखने की कसम खाई.

कच्ची शराब की राजधानी 'नगला सूरजभान'

  • गुरुवार दोपहर थाना शमसाबाद पुलिस नगला सूरजभान गांव में पहुंची.
  • इस गांव में बरसों से कच्ची अवैध शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है.
  • इसे रोकने के लिए इलाकाई पुलिस लंबे समय से आबकारी टीम के साथ कार्रवाई करती रही है.
  • पिछले बीस सालों के दौरान इस गांव में 123 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें 140 गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
  • इसके बावजूद भी यहां शराब बनाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
  • अब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की है.
  • अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.

कच्ची शराब बनाने वालों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अच्छी पहल की है. इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा और वे शराब के धंधे से निकलेंगे.
- पंकज, ग्रामीण

Intro:जनपद आगरा के थाना शमसाबाद पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए थाना क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया l थाना शमसाबाद पुलिस ने नगला सूरजभान गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरुक करने के साथ शराब से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया l खासकर अवैध शराब बिक्री वाले चिन्हित इलाकों में इसे विशेष रूप से चलाया जा रहा है। Body:कच्ची शराब बिक्री व बनाने को बंद करने को लेकर पुलिस जन जागरूकता में जुटी

नगला सूरजभान और कंस टीला मे 19 सालों में दर्ज हुए हैं 123 मुकदमे, 140 आरोपियों की गिरफ्तारी l

युवा बोले बंद करेंगे अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार l

स्टोरी : जनपद आगरा के थाना शमसाबाद पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए थाना क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया l थाना शमसाबाद पुलिस ने नगला सूरजभान गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरुक करने के साथ शराब से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया l खासकर अवैध शराब बिक्री वाले चिन्हित इलाकों में इसे विशेष रूप से चलाया जा रहा है।

शमसाबाद क्षेत्र के नगला सूरजभान, कंस टीला में पुलिस को देखते ही लोग घरों में दुबक जातेे थे l लेकिन गुरुवार को इन गांव में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला l गुरुवार को जब पुलिस बल के साथ थाना शमसाबाद पुलिस पहुंची तो इस बार गांव के लोग भागनेे की बजाय घरों के बाहर बैठे रहे l

गुरुवार को दोपहर थाना शमसाबाद पुलिस नगला सूरजभान गांव में पहुंची l जहां पर इस गांव मैं बरसों से कच्ची अवैध शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है l जिसको रोकने के लिए इलाकाई पुलिस बरसों से आबकारी टीम के साथ लगातार कार्यवाही कर रही है l कार्यवाही का आलम यह है कि सन 2000 से लेकर जून 2019 तक 123 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं l इन मामलों में 140 गिरफ्तारियांांां हो चुकी l उसके बाद भी यहां पर शराब बनाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा l हींीीं जिसके चलते लोगों पुलिस ने एक जागरूकता पहल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है l शमसाबाद के नगला सूरजभान, कंस टीला पर शराब नशा उन्मूलन कार्यक्रम व जागरूकता अभियान के अंतर्गत वहां के लोगों के साथ बैठक कर शराब नशा बन्दी के लिए जनजागरण किया गया l जिसमें भारी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया l शराब नशाबन्दी के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए शपथ ग्रहण किया l गांव के युवाओं , बुजुर्ग महिलाओं ने कहां अपने परिवार की युवा पीढ़ी को किसी भी हाल में कच्ची शराब बनाने के लिए नहीं कहेंगे l युवाओं ने बताया कि पुलिस की कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को समझाने लिए जागरूक करने का की अच्छी पहल है l शमसाबाद पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी l थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई के साथ साथ जन जागरूकता का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। इससे लोगों को भी लाभ होगा l


उन्होंने कहा कि केवल कार्रवाई से लोग जागरूक नहीं हो सकते हैं, अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाले लोगों को उन्हें शराब पीने से होने वाले नुकसान और परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी होनी चाहिए l

साल अभियोग की संख्या अभियुक्तों की संख्या
2000 3 4
2001 1 1
2002 19 22
2003 16 16
2004 5 5
2005 5 5
2006 7 7
2007 5 6
2008 6 6
2009 12 12
2010 5 5
2011 2 2
2012 9 9
2013 4 4
2014 1 1
2015 4 11
2016 2 2
2017 6 7
2018 3 4
2019 8 11

कुल मुकदमे की संख्या:123
अभियुक्त की संख्या : 140Conclusion:पंकज ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.