आगरा: जिले की पुलिस दिन में कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं रात के अंधेरे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. पुलिस नहीं चाहती कि लॉकडाउन के दौरान कोई वारदात हो. रात में शमसाबाद और फतेहाबाद क्षेत्र में पुलिस टीम ने सराफा बाजार, बैंक, एटीएम आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों ने जमकर तारीफ की. मंगलवार रात पुलिस के जवान हाथों में राइफल और टॉर्च लेकर गली मोहल्लों में गश्त करते हुए नजर आए तो वहीं बैंकों की सुरक्षा, सराफा बाजार सहित आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाते रहे.
सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रात में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर भी लगातार पुलिसकर्मी तैनात हैं और ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य, जिसका हम बखूबी से पालन कर रहे हैं.